नेत्रहीन होकर भी पास किया CAT परीक्षा, जानिए IIM की शिवानी की कहानी

नेत्रहीन होकर भी पास किया CAT परीक्षा, जानिए IIM की शिवानी की कहानी

अभी हाल ही में एक फिल्म आई थी, श्रीकांत बोल्ला। जिसमें दिखाया गया था किस प्रकार एक नेत्रहीन व्यक्ति मेहनत और अपनी काबिलियत से अपने जीवन में सफलता प्राप्त करता है। उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के स्लोअन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से पढ़ाई की थी। ऐसी ही कुछ कहानी है आईआईएम इंदौर में पढ़ने वाली शिवानी की। शिवानी ने वो कर दिखाया है,जो बहुत ही होशियार और पढ़ाकू छात्र नहीं कर पाते हैं। शिवानी एक नेत्रहीन छात्रा हैं, उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से सबसे मुश्किल समझे जानी परीक्षा सीएटी (CAT) को पास कर आईआईएम इंदौर में एडमिशन प्राप्त किया है। आपको बता दें कि शिवानी तेलंगाना की रहने वाली हैं। शिवानी ने बताया कि बचपन में वे रेगुलर स्कूल में कुछ समय के लिए पढ़ी, लेकिन स्कूल में सही रिसोर्स की कमी होने के कारण, उन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उनके माता-पिता ने उनका एडमिशन हैदराबाद के एक नेत्रहीन बच्चों के लिए बने विशेष स्कूल में कराया। इस स्कूल से उन्होंने कक्षा दसवीं तक कि पढ़ाई की। शिवानी ने बताया कि नेत्रहीन बच्चों के लिए बने स्कूल में पढ़ने के कारण उनको ज्यादा परेशानी नहीं हुई। ग्रेजुएशन खत्म होने के बाद शिवानी किसी बड़े इंस्टीट्यूट से पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने आईआईएम में मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए CAT परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। नवंबर 2023 में उन्होंने CAT की परीक्षा दी थी। शिवानी ने एडमिशन के लिए 18 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में इन्टरव्यू दिया था। जिसके बाद उन्होंने आईआईएम इंदौर के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने का निर्णय लिया। शिवानी के माता-पिता उनकी सफलता से बहुत खुश हैं, उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। अगर जीवन में हम कुछ कर गुजरने का ठान लेते हैं, तो उसे कड़ी मेहनत से प्राप्त कर सकते हैं। शिवानी की कहानी हमें प्रेरणा देती है कि उन्होंने अपनी नेत्रहीनता को अपने जीवन में रुकावट नहीं माना, बल्कि उसके साथ ही जीवन में सफलता की ऊचाईयों को छूआ। शिवानी ने कबीरदास के इस दोहे को सच कर दिखाया है- जिन खोजा तिन पाइया, गहरे पानी पैठ,मैं बपुरा बूडन डरा, रहा किनारे बैठ।कबीर के इस दोहे में कहा गया है कि जो व्यक्ति मेहनत करता है उसे सफलता मिल ही जाती है लेकिन जो व्यक्ति पानी में डूबने के डर से पानी में डुबकी न लगाकर किनारे पर ही बैठा रहता है, उसे कुछ प्राप्त नहीं होता है। 

2024-07-05 14:42:59

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan