
नीट धांधली: एसकेएमसीएच ने वेबसाइट से 2022 बैच के छात्रों की डिटेल्स हटाई
NEET UG 2024 Case : श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज के 2022 बैच के सेकेंड ईयर के मेडिकल छात्र नीतीश कुमार, जाएद अहमद व डब्ल्यू कुमार के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद शनिवार को प्राचार्य डॉ. आभा रानी सिन्हा ने 2022 बैच के क्लास में छानबीन की। तीनों छात्रों के बारे में जानकारी ली। प्राचार्य ने अन्य छात्रों को इस तरह से जिंदगी बर्बाद करने से बचने को कहा है। दूसरे के बदले नीट की परीक्षा देते ये तीनों पकड़े गये थे। एसकेएमसीएच की वेबसाइट से 2022 बैच के छात्रों की डिटेल्स हटा दी गई है। मेडिकल कॉलेज के एक कर्मी की मानें तो इन तीन छात्रों के बारे में एसकेएमसी प्रशासन आंतरिक जांच कर रहा है।प्राचार्य ने बताया कि तीनों छात्रों की प्रथम वर्ष की पूरी डिटेल्स अभी खंगाली जा रही है। मुजफ्फरपुर के दामोदरपुर निवासी जाएद अहमद को रांची के कैंब्रियन पब्लिक स्कूल केंद्र पर पश्चिम बंगाल के रुद्रनील के बदले परीक्षा देते पकड़ा गया था। मुजफ्फरपुर के ही डब्ल्यू कुमार को वैशाली के बुद्धा वर्ल्ड स्कूल में बनाए गए केंद्र पर रामभज्जू कुमार के बदले नीट देते पकड़ा गया था। जबकि, आरा के रहने वाले नीतीश कुमार को पूर्णिया में नीट परीक्षा केंद्र से पकड़ा गया था। वह दामोदरपुर के आशीष कुमार के बदले नीट का एक्जाम देने गया था।मामले में कई गिरफ्तार :बिहार व झारखंड के परीक्षा केंद्रों में कथित धांधली को लेकर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई जांच कर रही है। मामले में अब कई लोंगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, मामले में अबतक 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस मामले की जांच में पाए गए तथ्यों व मामले की गंभीरता को देखते हुए और प्रथम दृष्टया संगठित गिरोह की सुनियोजित संलिप्तता के साक्ष्य के आधार पर ईओयू ने शुक्रवार को जांच की जिम्मेदारी स्वयं ले ली है। ईओयू गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। कुछ ऐसे आरोपी भी सामने आए हैं जो बीपीएससी शिक्षक भर्ती पेपर लीक में पकड़े गए थे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan