नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ने निकाली एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पदों  पर भर्ती

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ने निकाली एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पदों पर भर्ती

NTPC Green Energy Limited: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने हाल ही में संगठन में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पदों के लिए भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार लंबे समय से एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए अच्छा मौका है। आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।पदों के बारे मेंनोटिफिकरेशन के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 63 उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रहा है। इसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल,ह्यूमन रिसोर्स, सीडीएम, फाइनेंस, आईटी और कॉर्पोरेट कंप्यूनिकेशन सहित एग्जीक्यूटिव और इंजीनियर पदों के तहत कई रिक्त सीटें शामिल हैं।शैक्षणिक योग्यताआवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक योग्यता  को पूरा करना होगा। इन पदो पर केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री/बीई/बी.टेक/सीए की डिग्री हासिल की हो। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।जानें- जरूरी तारीखऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू हो चुकी है और 13 अप्रैल को समाप्त होगी। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में सुधार करने का मौका भी दिया जाएगा, जिसके लिए करेक्शन विंडो खोली जाएगी। करेक्शन विंडो की तारीख जल्द बताई जाएगी।उम्र सीमाएग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले  उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में महत्वपूर्ण छूट दी जाएगी।आवेदन फीसआधिकारिक नोटिकिशन के अनुसार, सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा और  एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को आवेदन फीस के भुगतान करने से छूट दी गई है।ऐसे करना है आवेदनएग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ntpcrel.co.in पदों पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है,  वह आखिरी तारीख से पहले करें आवेदन। 

2024-04-01 19:23:24

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan