
Nalanda Open University: नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी को यूजीसी ने दी मान्यता, अक्टूबर में शुरू हो सकते हैं एडमिशन
Nalanda Open University Admission: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी को मान्यता प्रदान कर दी है। दो वर्षों के बाद यूनिवर्सिटी में एकबार दोबारा फिर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर संजय कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और यूनिवर्सिटी 14 या 15 अक्टूबर 2024 से एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर सकती है।यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर संजय कुमार ने यह भी बताया कि यूनिवर्सिटी को यूजीसी से एडमिशन की मंजूरी बहुत ही मुश्किल से मिली है। यूनिवर्सिटी बिहार में वंचित छात्रों के लिए कम फीस पर शिक्षा प्रदान कर रहा है, और कई लोगों को इस विकास से बहुत उम्मीदें हैं। यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो ने एडमिशन की मंजूरी दे दी है। इस वर्ष, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी कुल 59 कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रदान करेगा। इनमें 20 विषयों में चार वर्षीय ग्रेजुएट कोर्स और 30 विषयों में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज शामिल हैं, जिनमें से 19 साइंस स्ट्रीम से हैं।एडमिशन प्रक्रिया का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जाएगा। वाइस चांसलर ने यह भी बताया कि यूनिवर्सिटी ऑफ़लाइन आवेदनों के लिए पटना में केंद्र खोलने पर विचार कर रहा है, इस पर निर्णय जल्द ही लिया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan