NABARD Vacancy : नाबार्ड में 10वीं पास के लिए निकली ऑफिस अटेंडेंट की भर्ती, 35000 सैलरी

NABARD Vacancy : नाबार्ड में 10वीं पास के लिए निकली ऑफिस अटेंडेंट की भर्ती, 35000 सैलरी

नाबार्ड यानी नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट में ऑफिस अटेंडेंट के 108 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार nabard.org पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2024 तय की गई है। विस्तृत नोटिफिकेशन वेबसाइट पर 2 अक्टूबर को प्रकाशित होगा।योग्यता - मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास इसमें आवेदन कर सकेंगे।आयु सीमा - 18 वर्ष से 30 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।चयनितों को 35000 रुपये सैलरी मिलेगी।10वीं पास के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में आवेदन का भी मौका10वीं पास युवाओं के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए भी आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस बार कांस्टेबल जीडी के 39481 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) व एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही की भर्ती होगी। 10वीं पास 18 से 23 साल के अभ्यर्थी 14 अक्तूबर की रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फीस 15 अक्टूबर की रात 11 बजे तक जमा होगी। ऑनलाइन आवेदन पत्रों में त्रुटि संशोधन के लिए पांच नवंबर से सात नवंबर की रात 11 बजे तक मौका मिलेगा। इस भर्ती के लिए पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा जनवरी-फरवरी 2025 में संभावित है। पिछली भर्ती के लिए देशभर से 47,45,501 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आवेदन के समय संभावित पदों की संख्या 26146 थी जो बाद में बढ़कर 46617 हो गई थी। पहले कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा केवल हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में होती थी। लेकिन गैर हिन्दी-अंग्रेजी भाषी अभ्यर्थियों की सहूलियत को देखते हुए 2024 से यह परीक्षा 13 भाषाओं में होने लगी है।

2024-09-27 13:05:49

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan