
NABARD Grade A Exam 2024: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड nabard.org पर जारी, ऐसे करें चेक
NABARD Admit Card 2024: नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवेलपमेंट (NABARD) ने ग्रेड A भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है। अगर आप ने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नाबार्ड ग्रेड ए प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन 1 सितंबर, 2024 को किया जाएगा।नाबार्ड ग्रेड ए भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाना होगा।2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए ‘करियर नोटिस’ सेक्शन पर क्लिक करना होगा।3. इसके बाद आपको “Recruitment to the post of grade A (RDBS/Rajbhasha)- 2024 -call letter for Preliminary Examination” पर क्लिक करना होगा।4. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।5. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।6. अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।7. परीक्षा के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।उम्मीदवार एडमिट कार्ड (कॉल लेटर) में लिखी इन जानकारियों को जरूर चेक करें-1. परीक्षा का नाम2. परीक्षा की तारीख और समय3. उम्मीदवार का नाम4. उम्मीदवार का रोल नंबर5. जन्म तारीख6. माता-पिता का नाम7. परीक्षा सेंटर का पता8. परीक्षा सेंटर पर रिपोर्टिंग समय9. उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर10. परीक्षा के लिए गाइडलाइंससिलेक्शन प्रक्रिया-चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल हैं- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साइकोमेट्रिक परीक्षण और इंटरव्यू। प्रारंभिक परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे और 200 अंक होंगे। परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी। मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी और समय 210 मिनट का होगा। साइकोमेट्रिक टेस्ट एमसीक्यू आधारित होगा और समय 90 मिनट का होगा। बता दें, इंटरव्यू 50 अंकों का होगा। चरण I प्रारंभिक परीक्षा 1 सितंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan