
M.Tech में एडमिशन के लिए इन सरकारी विश्वविद्यालयों में मांगे जाते हैं GATE स्कोर, देखें लिस्ट
GATE 2024 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु ने कुछ दिन पहले ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 के परिणाम घोषित किए थे। जिसके स्कोरकार्ड 23 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। आपको बता दें, GATE नेशनल लेवल की परीक्षा है, ये उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है, जो भारत के टॉप संस्थानों जैसे कि आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी आदि में मास्टर कोर्सेज या पोस्टग्रेजुएशन इंजीनियरिंग (एमई/एम.टेक) में दाखिला लेना चाहते हैं। आइए ऐसे में उन सरकारी विश्वविद्यालयों की लिस्ट के बारे में जानते है, जहां एम.टेक में एडमिशन के लिए गेट स्कोर मांगे जाते हैं।रिजल्ट जारी होने के बाद ये होता है आगे का प्रोसेसरिजल्ट जारी होने के बाद प्रवेश प्रक्रिया में अगला चरण GATE काउंसलिंग का होता है। जिसमें दो मुख्य भाग शामिल होते हैं। पहला कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल (COAP) और सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग फॉर बीटेक (CCMT). बता दें, COAP GATE 2024 स्कोर के आधार पर IIT में प्रवेश की सुविधा प्रदान करता है, जबकि CCMT देश के IIT, NIT और GFTI में एडमिशन की सुविधा प्रदान करता है।M.Tech में एडमिशन के लिए ये सरकारी विश्वविद्यालय मांगते हैं GATE के स्कोर, देखें लिस्टआईआईटी मद्रासआईआईटी दिल्लीआईआईटी बॉम्बेआईआईटी कानपुरआईआईटी खड़गपुरआईआईटी रूड़कीआईआईटी गुवाहाटीएनआईटी त्रिचीआईआईटी हैदराबादएनआईटी सुरथकल (कर्नाटक)जादवपुर विश्वविद्यालयआईआईटी बीएचयू (वाराणसी)आईआईटी धनबादएनआईटी राउरकेलाआईआईटी इंदौरआईसीटी (रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान)आईआईटी मंडीएनआईटी वारंगलआईआईटी रोपड़आईआईटी गांधीनगरआईआईटी जोधपुरएनआईटी कालीकटवीएनआईटी नागपुरआईआईटी पटनाएनआईटी दुर्गापुरडीटीयू दिल्लीआईआईटी भुवनेश्वरएएमयू अलीगढ़एनआईटी सिलचरIIEST शिबपुरआईआईएसटी तिरुवनंतपुरमएमएनआईटी जयपुरएमएनएनआईटी इलाहाबाद एनआईटी कुरूक्षेत्रएनआईटी जालंधरआईआईटी तिरूपतिएसवीएनआईटी सूरतएनआईटी मेघालयएनआईटी पटनाएनआईटी रायपुरएनआईटी श्रीनगरआईआईटी पलक्कड़आईआईटी दिल्ली MANIT भोपालDIAT पुणेसीओईपी पुणेजीजीएसआईपीयू दिल्ली जेएनटीयूएच यूनिवर्सिटीIIITM ग्वालियर एनएसयूटी दिल्लीएनआईटी अगरतलाIIIT बैंगलोरIIITDM कांचीपुरमएनआईटी गोवाएनआईटी जमशेदपुर एनआईआरएफ
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan