
MSRTC Apprentice Recruitment 2024: महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट में 256 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स
MSRTC Apprentice Recruitment 2024: महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहनन कॉर्पोरेशन ( एमएसआरटीसी) ने अप्रेंटिस भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। अप्रेंटिस वैकेंसी में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी एमएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी पा सकते हैं। आगे देखिए भर्ती व आवेदन प्रक्रिया की कुछ शर्तें संक्षेप में।एमएसआरटीसी भर्ती की प्रमुख तिथियां :भर्ती विज्ञापन जारी होने की तिथि : 29-05-2024ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06-06-2024आवेदन शुल्क - अनारक्षित वर्ग के लिए 500 रुपए और पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपए देने होंगे। ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क सिर्फ डिमांड ड्राफ्ट के जरिए जमा कराया जा सकता है।रिक्तियों की संख्या - 256, आगे देखिए रिक्तियों का पदवार ब्योरा-मोटर मैकेनिक वाहन -65 पद डीजल मैकेनिक -64 पदमोटर वाहन बॉडी फिटर -28 पदवेल्डर- 15 पदइलेक्ट्रीशियन -80 पदटर्नर -02 पदबैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल) या मोटर (बी.ई.)- 02आयु सीमा : एमएसआरटीसी की अप्रेंटिस भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक 16 वर्ष से 33 वर्ष की आयु के बीच के होने चाहिए।शैक्षणिक योग्यता : एमएसआरटीसी की इस वैकेंसी में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को एसएससी/आईटीआई या इंजीनियरिंग की डिग्री रखनी चाहिए। एमएसआरटीसी अप्रेंटिस भर्ती मेंं आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आगे दिए जा रहा संक्षिप्त विज्ञापन नोटफिकेशन पीडीएफ फाइल के रूप मेंं देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए एमएसआरटीसी की वेबसाइट msrtc.maharashtra.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan