MPPSC राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी, देखें डायरेक्ट लिंक

MPPSC राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी, देखें डायरेक्ट लिंक

MPPSC State Service Preliminary Exam 2024 Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 20 जुलाई 2024 को राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए MPPSC प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024 की घोषणा की है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर अपना स्कोर देख सकते हैं। प्रारंभिक में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। MPPSC प्रारंभिक परीक्षा  का आयोजन 23 जून को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर 110 पदों के लिए किया गया था और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 पदों के लिए  किया गया था।MPPSC State Service Preliminary Exam 2024 Result- Direct LinkMPPSC Forest Service Preliminary Exam 2024- Direct LinkMPPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के बारे मेंMPPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 110 पदों के लिए 23 जून (रविवार) को आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया था। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा 2:15 से 4:15 बजे तक प्रदेश के 55 जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई थी। बता दें, कुल 553 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।MPPSC वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के बारे मेंMPPSC वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 पदों के लिए 23 जून (रविवार) को आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया था। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा 2:15 से 4:15 बजे तक प्रदेश के 5 जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई थी। इस साल कुल 284 उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।MPPSC Result 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड करें रिजल्टस्टेप 1-   सबसे पहले उम्मीदवारों को  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की आधिकारकि वेबसाइट mppsc.nic.in  पर जाना होगा।स्टेप 2 - जिसके बाद होम पेज पर "What's New" सेक्शन में जाएं।स्टेप 3 - अब आपको यहां "Written Exam Result - State Service Preliminary Examination 2024 Dated 20/07/2024" और "    Written Exam Result - State Forest Service Preliminary Examination 2024 Dated 20/07/2024"   लिंक दिखाई देंगे।स्टेप 4 - राज्य सेवा या वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में से आप जिस परीक्षा में शामिल हुए हैं, उसपर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं।स्टेप 5- अब रिजल्ट में अपना रोल नंबर सर्च करें। 

2024-07-20 18:49:44

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan