MPPSC : एमपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका, इन्हें मिली उम्र में 10 वर्ष की छूट

MPPSC : एमपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका, इन्हें मिली उम्र में 10 वर्ष की छूट

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रंथपाल व क्रीड़ा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की विंडो एक बार खोल दी है। परीक्षार्थी mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में गेस्ट लेक्चरर को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट देने के निर्णय के बाद आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू हुई है। वंचित उम्मीदवार अब 13 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।  इस बीच आवेदन में त्रुटि सुधार की प्रक्रिया 8 से 15 अप्रैल तक चलेगी। त्रुटि सुधार शुल्क 50 रुपये होगा। पूर्व में आवेदन कर चुके समस्त अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।  13 से 20 अप्रैल तक 3000 और 20 से 30 अप्रैल तक आवेदन करने पर 25000 रुपये विलंब शुल्क रखा है।अब यह भर्ती परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी। इसके जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 8 विषयों के 826 पदों पर भर्ती की जाएगी। बॉटनी (126), कामर्स (124), अंग्रेजी (200), हिन्दी (116), इतिहास (77), गृह विज्ञान (42), गणित (124), संस्कृत (17) शामिल हैं, जबकि 129 खेल अधिकारी और 200 ग्रंथपाल के पद रखे गए हैं। समस्त अभ्यर्थियों के लिए अर्हता के लिए अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2024 ही रहेगी। 13 अप्रैल 2024 के बाद अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अपात्र होंगे।आपको बता दें कि पहले अतिथि विद्वानों को असिस्टेंट प्रोफेसर  प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में छूट नहीं दी गई थी। नाराज उम्मीदवार हाईकोर्ट चले गए जिसके बाद 3 मार्च से होने वाली सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल और खेल अधिकारी भर्ती परीक्षा को निरस्त करना पड़ा था।

2024-04-06 15:21:52

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan