
MP High Court Recruitment 2024: MP हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट की भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए मौका
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (JJA ) भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती से ग्रेजुएट् उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी पाने का खास मौका है। कुल 40 पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया गया है। इस पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन 3 अक्टूबर को जारी किया गया है। जो उम्मीदवार योग्य और इच्छुक हैं, वे mphc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और फिर मेरिट के आधार पर चयन होगा। आवेदन के लिए आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है। 18 अक्टूबर को 12 बजे 20 अक्टूबर तक आवेदन में करेक्शन कर सकेंगे। कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की गई है। आवेदन करने से पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन की पूरा जानकारी पढ़ सकते हैं और यहां हम आपको आवेदन का लिंक भी दे रहे हैं-आवेदन का लिंकएमपी हाईकोर्ट भर्ती विज्ञापनइस भर्ती के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके पास बोर्ड ऑफ जुडिशियल शॉर्टहैंड एंड टाइपराइटिंग एग्जामिनेशन का टाइपराइटिंग (इंग्लिश व हिंदी) एग्जाम पास हो या सीपीसीटी स्कोर कोर्ड हो और एमपी सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशंस में एक साल का डिप्लोमा प्राप्त किया हो।आयु सीमा - 18 से 35 वर्ष। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकत आयु सीमा में छूट मिलेगी।परीक्षा का पैटर्नहिंदी टाइपिंग - 300 शब्द - 40 मार्क्स - 10 मिनटअंग्रेजी टाइपिंग - 350 शब्द - 40 मार्क्स - 10 मिनटजनरल इंग्लिश व कंप्यूटर नॉलेज - 20 मार्क्स, 20 मिनटकुल - 100 मार्क्स - 40 मिनटआवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग और एमपी से बाहर के अभ्यर्थी - 943.40 रुपयेआरक्षित वर्ग (केवल एमपी के मूल निवासी) - 743.40 रुपयेऑनलाइन आवेदन की तिथि - 3 अक्टूबर 2024तारीखेंलास्ट डेट- 15 अक्टूबर 2024एप्लिकेशन करेक्शन डेट- 18 अक्टूबर 2024एप्लिकेशन करेक्शन लास्ट डेट- 20 अक्टूबर 2024
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan