MP Board Class 5th 8th Exam 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं का एग्जाम पैटर्न जारी, देखें कैसा आएगा पेपर

MP Board Class 5th 8th Exam 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं का एग्जाम पैटर्न जारी, देखें कैसा आएगा पेपर

मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं, मान्यता प्राप्त अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं और डाईस कोड प्राप्त मदरसों में कक्षा 5वीं और 8वीं में अध्ययनरत बच्चों के लिये एनसीईआरटी द्वारा तय किताबों और सिलेबस के आधार पर परीक्षा के आयोजन के संबंध में दिशानिर्देश जारी किये हैं। यह निर्देश समस्त जिला कलेक्टर को भी जारी कर दिये गये हैं।जारी निर्देश में परीक्षा परिणाम के लिये अधिभार अंक निर्धारित किये गये हैं। अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिये अधिभार अंक 20, वार्षिक परीक्षा लिखित अधिभार अंक 60 और वार्षिक परीक्षा प्रोजेक्ट कार्य के लिये अधिभार अंक 20 निर्धारित किये गये है। निर्देशों में कहा गया है कि समस्त शालाओं में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन राज्य शिक्षा द्वारा निर्धारित ब्लू प्रिन्ट के आधार पर निर्मित कराये गये प्रश्न-पत्रों और निर्धारित समय-सारणी अनुसार कराया जायेगा। शासकीय शालाओं के लिये अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न-पत्र राज्य स्तर से निर्मित कराये जायेंगे। जबकि अशासकीय शालाएं राज्य दौरा निर्धारित ब्लू प्रिन्ट के आधार पर प्रश्न-पत्रों का निर्माण स्वयं करेंगी।वार्षिक परीक्षा के लिये शासकीय शालाओं, मान्यता प्राप्त अशासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों में अध्ययनरत कक्षा 5वीं और 8वीं के लिये पंजीकृत परीक्षार्थी के लिये कक्षावार, विषयवार निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार निर्मित कराये गये प्रश्न-पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे। परीक्षा आयोजन संबंधी समय-समय पर जारी निर्देश मध्यप्रदेश राज्य एजुकेशन पोर्टल की वेबसाइट https://www.educationportal.mp.gov.in/ देखे जा सकते हैं।- 5 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक एक अंक का होगा।- खाली स्थान भरो वाले 5 प्रश्न होंगे। ये भी एक अंका के होंगे।- अति लघुउत्तरीय 6 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका उत्तर एक वाक्य में देना होगा। यह दो अंक का होगा।- लघु उत्तरीय प्रश्न 6 होंगे जिसका उत्तर 50 शब्दों में देना होगा। हर प्रश्न तीन अंक का होगा।- 4 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। हर उत्तर 100 100 शब्दों में देना होगा। यह 5 - 5 अंक के होंगे।- पेपर में 20 फीसदी प्रश्न सरल, 60 फीसदी औसत और 20 फीसदी कठिन प्रश्न पूछे जाएंगे।

2024-09-25 10:36:25

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan