
MP Board 5th, 8th Re-Exam 2024 date: एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं री-एग्जाम 3 जून से
MP Board 5th, 8th Re-Exam 2024 date: मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा-5 और 8 की पुन: परीक्षा सत्र 2023-24 के लिये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इस संबंध में जिला कलेक्टर्स को राज्य शित्रा केन्द्र ने पत्र लिखा है। कक्षा-5 और 8 की पुन: परीक्षा 3 जून से 8 जून के मध्य होगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य शक्षिा केन्द्र ने प्रोजेक्ट कार्य के अंकों की एंट्री के संबंध में कहा है कि ऐसे परीक्षार्थी, जो अनुत्तीर्ण हो गये हों या अनुपस्थित रहे हों, उन छात्रों के प्रोजेक्ट कार्य 15 मई तक अनिवार्य रूप से पूरा कर मूल्यांकन किया जाये। इन कक्षाओं के पुन: परीक्षा केन्द्र जनशिक्षा केन्द्र पर ही तय किये जायें। छात्रों की संख्या 500 से अधिक होने पर दूसरा परीक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा केन्द्र की अनुमति से बनाया जा सकेगा।निर्देशों में कहा गया है कि परीक्षा केन्द्र तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने का दायित्य संबंधित शाला प्रमुख और शिक्षकों का होगा। परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर प्राप्त किये जा सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी राज्य शिक्षा केन्द्र के जिला समन्वयक से भी प्राप्त की जा सकती है।कैसा रहा था मुख्य परीक्षा का रिजल्टमध्य प्रदेश में लगभग 24 लाख छात्र कक्षा 5वीं और 8वीं की मुख्य बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। कक्षा आठवी का परीक्षा परिणाम 87.71 फीसदी रहा जबकि कक्षा पांच का परीक्षा परिणाम 90.97 फीसदी रहा। कक्षा पांच में 89.62 फीसदी बालक और 92.41 फीसदी बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं। कक्षा आठ में बालकों का पास प्रतिशत 85.94 फीसदी और बालिकाओं का 89.56 फीसदी रहा।आपको बता दें कि एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट 23 अप्रैल को जारी हुआ था। जहां सरकारी स्कूलों में 5वीं कक्षा में 91.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए, वहीं पाइवेट में 90.18 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। 8वीं कक्षा की बात करें तो प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट सरकारी से बेहतर रहा। प्राइवेट स्कूलों में 90.60 प्रतिशत बच्चे पास हुए जबकि सरकारी में 82.22 प्रतिशत बच्चे पास हुए।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan