
MP Board 10th-12th Result 2024 Link : एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी,इस लिंक से करें चेक
MP Board 10th, 12th Result 2024 : एमपी बोर्ड ने आज शाम 4 बजे 2024 की 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in , mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इन आसान स्टेप्स में डाउनलोड करें रिजल्ट- आधिकारिक वेबसाइट के लिए mpresults.nic.in , mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in पर जाएं।- 10वीं के विद्यार्थी HSC (Class 10th) Examination Results -2024 और 12वीं के HSSC (Class 12th) Examination Results -2024 पर क्लिक करें- छात्र अपना रोल नंबर और साथ ही आवेदन नंबर दर्ज करें।- 'सबमिट' बटन दबाएं। एमपी बोर्ड रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।- पृष्ठ की जांच करें और डाउनलोड करें- भविष्य के लिए रिजल्ट की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।बता दें कि इस साल एमपी बोर्ड में 17 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। 12वीं परीक्षा में 9,92,101 विद्यार्थी और 10वीं में 7,48,238 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षाएं 5-28 फरवरी 2024 तक और 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित हुई थीं। एमपीबीएसई की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए स्टूडेंस्ट को सभी विषयों में न्यूनतम 33 फीसदी अंक की आवश्यकता होती है।एमपी बोर्ड 12वीं के 2023 टॉपर्स की लिस्ट मौली नेमा- 489/500 अंकसोनाक्षी परमार- 487/500 अंकसमीका वर्मा- 487/500 अंकआर्या झिरा- 486/500 अंकश्रुति श्रीवास्तव- 484/500 अंकहुसैन खान- 484/500 अंकदीक्षिता जैन- 483/500 अंकसंध्या पाटीदार- 483/500 अंकसायमा खान- 482/500 अंकस्नेहा गंगवार- 482/500 अंकएमपी बोर्ड 10वीं के 2023 टॉपर्स की लिस्टमृदुल पाल- 494/500 अंकप्राची गड़वाल - 493/500 अंककीर्ति प्रभा मिश्रा - 493/500 अंकस्नेहा लोधी - 493/500 अंकअनुभव गुप्ता - 492/500 अंकअभिषेक परमार - 492/500 अंकउन्नति अग्रवाल - 492/500 अंकआस्था सिंह - 492/500 अंकराधा साहू - 492/500 अंकसुदीक्षा कटारे - 492/500 अंकप्रिया ठाकरे - 492/500 अंक
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan