MP Apex Bank Recruitment 2024: एमपी एपेक्स बैंक में 197 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट भी करें आवेदन

MP Apex Bank Recruitment 2024: एमपी एपेक्स बैंक में 197 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट भी करें आवेदन

MP Apex Bank Recruitment 2024: अपेक्स बैंक (एमपी राज्य सहकारी बैंक मर्यादित) ने 197 पदों पर भर्ती निकाली है। वैकेंसी में बैंक कैडर ऑफिसर, बैंकिंग असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर जैसे पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन apexbank.in पर शुरू हो चुके हैं। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2024 है। असिस्टेंट मैनेजर के 23, असिस्टेंट मैनेजर प्रोग्रामर के 79 और विभिन्न ग्रेड के तहत 95 कैडर अधिकारी पदों पर भर्ती होगी। योग्यताअसिस्टेंट मैनेजर प्रोग्रामर - किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से बी.ई.(सीएस/आईटी)/बी.टेक.(सीएस/आईटी) में प्रथम श्रेणी स्नातक/एम.एस.सी.(सीएस/आईटी)/एम.सी.ए. में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर। अनुभव: .नेट एमवीसी, .नेट कोर, एचटीएमएल, सीएसएस जावास्क्रिप्ट, एमएस-एसक्यूएल सर्वर 2019 और उससे ऊपर प्रोग्रामिंग कार्य का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव ।असिस्टेंट मैनेजर - किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी स्नातक/किसी भी विषय में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर/सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से एमबीए।बैंकिंग असिस्टेंट - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन व कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स। आयु सीमा - 18 वर्ष से 35 वर्ष। महिलाओं, एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी। चयन लिखित परीक्षा से होगा।नोटिफिकेशन के लिए देखें आवेदन फीस - एससी एसटी व दिव्यांग - 900 रुपये + 18 फीसदी जीएसटीअन्य वर्ग  - 1200 रुपये + 18 फीसदी जीएसटी

2024-08-08 10:02:33

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan