
MNNIT में पढ़ने वाले रुत्विक को मिला 1.35 करोड़ रुपए का पैकेज, जानिए किस कंपनी में मिला प्लेसमेंट
आईआईटी और आईआईएम के स्टूडेंट्स के करोड़ों के पैकेज के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन रुत्विक मनवम ऐसे हैं जिन्होंने न आईआईटी में नहीं बल्कि मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद में पढ़ने पर 1.35 करोड़ का सालाना का पैकेज मिला है। उन्हें अमेरीका की A10 नेटवर्क में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी मिली। रुत्विक मनवम को पिछले वर्ष 2023 में MNNIT से 1.35 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला था। रुत्विक को यह पैकेज अमेरिका की A10 नेटवर्क कंपनी की ओर से मिला था। यह कंपनी अमेरिका में कैलिफोर्निया के सैन जोस जगह पर स्थित है। जानकारी के मुताबिक रुत्विक सिस्टम और प्लेटफार्म टीम का हिस्सा हैं। रुत्विक ने इस कंपनी में 2023 से काम करना शुरू किया था। वे इस कंपनी में एक सोफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार रुत्विक ने एनआईटी में 2019- 2023 तक पढ़ाई की थी, वहां उन्हें इंजीनियरिंग में 8.3 सीजीपीए मिला था। उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से की है। उन्हें बारहवीं कक्षा में 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे और दसवीं कक्षा में उन्हें 10 सीजीपीए मिला था। मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को जेईई की परीक्षा देनी होती है। मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ने वाले छात्र ओरेकल, गूगल, उबर, अल्टासिएन, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, अमेरिकन एक्सप्रेस, क्वालकॉम, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी, ऑलस्टो, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ब्रह्मोस एयरोस्पेस जैसी कंपनियों में काम करते हैं। भारत के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों में आईआईटी, आईआईएम और टेक्निकल इंस्टीट्यूट आते हैं, जिनमें एडमिशन लेने के लिए हर वर्ष लाखों छात्र CAT और जेईई की परीक्षा देते हैं। इन सभी इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले छात्रों की कॉलेज प्लेसमेंट करोड़ों में होती है। रुत्विक मनवम की कहानी हमें यह सिखाती है कि मेहनत करने वाले व्यक्ति को अपनी सफलता का फल जरूर मिलता है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan