
MMMUT का टॉपर तय करने में समिति को भी छूट गया पसीना, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग की दो छात्राओं को मिला था 9.13 सीजीपीए
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 29 अगस्त को आयोजित होने वाले 9वें दीक्षांत समारोह से टॉपर्स लिस्ट तैयार करने के दौरान अनोखा मामला सामने आया है। बीटेक सिविल इंजीनियरिंग की दो छात्राओं को एक समान अंक मिले थे। टाईब्रेकर में इसका फैसला किया गया। बीटेक में पहली बार टाईब्रेकर में पहुंचे इस केस में पल्लवी सिंह सिविल इंजीनियरिंग विभाग की टॉपर बनी हैं।एमएमएमयूटी में सत्र 2023-24 में सिविल इंजीनियरिंग विभाग में दो छात्राओं क्रमश: पल्लवी सिंह और निधि मिश्रा ने एक समान 9.13 सीजीपीए प्राप्त किया था। किसी एक को विद्यार्थी को ही टॉपर घोषित किया जाता है। इसे देखते हुए कुलपति प्रो. जेपी सैनी के संज्ञान में यह मामला लाया गया। कुलपति ने इसके लिए चार सदस्यीय समिति गठित की थी। समिति में प्रो. एएन तिवारी, प्रो. एसपी सिंह, डॉ राजन मिश्र और डॉ हरीश चन्द्र शामिल थे। समिति ने अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिपोर्ट के आधार पर टॉपर के रूप में पल्लवी सिंह को चुना है।रिपोर्ट के मुताबिक पल्लवी सिंह ने विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था, जबकि निधि मिश्रा ने लेटरल एंट्री के जरिए दूसरे वर्ष में प्रवेश लिया था। दोनों के बीटेक में समान अंक होने के कारण द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष के प्राप्तांक का मिलान किया गया। इसमें पल्लवी सिंह को अधिक अंक मिले थे। इसके बाद पल्लवी को टॉपर घोषित कर दिया गया।समिति की ये थीं सिफारिशेंसमिति ने सिफारिश की थी कि समान अंक होने पर अंतिम तीन वर्ष का परिणाम देखा जाए। इसमें भी टाई हो जाने पर प्रैक्टिकल वाले विषय का अंक हटाकर थ्योरी के अंकों के आधार पर टॉपर घोषित किया जाए। वहां भी रिजल्ट टाई हो जाने पर इलेक्टिव पेपर को हटाकर प्राप्तांक का मिलान हो।बीटेक में टाईब्रेक से पहला निर्णयएमएमएमयूटी में बीटेक में टाईब्रेक से टॉपर चुने जाने का यह पहला मामला है। इसके पहले वर्ष 2022 में एमटेक में टाईब्रेकर से टॉपर का चयन किया गया था। तब दोनों विद्यार्थियों के एक समान अंक होने पर पहले, दूसरे और तीसरे सेमेस्टर के अंकों के आधार पर टॉपर चुना गया था।उदिशा सिंह बनीं बीटेक की ओवरऑल टॉपरइलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की उदिशा सिंह बीटेक की ओवरऑल टॉपर बनी हैं। उन्हें बीटेक में कुल 9.40 सीजीपीए प्राप्त हुआ है। ओवरऑल टॉपर बनने पर विश्वविद्यालय का कुलाधिपति पदक उदिशा सिंह को मिलेगा। इसके अलावा कुलपति पदक समेत आधा दर्जन पदक भी मिलेंगे।बोले कुलपतिएमएमएमयूटी के कुलपति प्रो जेपी सैनी ने बताया कि सिविल में दो छात्राओं को एक समान अंक मिले थे। इसे देखते हुए समिति गठित की गई थी। टाईब्रेकर में समिति की रिपोर्ट के आधार पर टॉपर का फैसला किया गया।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan