
Ministry of Communication Jobs 2024: संचार मंत्रालय में नौकरी पाने का गोल्डन चांस, जानें योग्यता समेत खास बातें
Ministry of Communication Vacancy 2024: संचार मंत्रालय ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। मंत्रालय ने जूनियर अकाउंटेंट, लोअर डिविजन क्लर्क, पीएस, स्टेनो और एमटीएस पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को जॉइंट कंट्रोलर ऑफ कम्निकेशन अकाउंट्स के ऑफिस पते पर एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर भेजना होगा।किन- किन पदों पर भर्ती निकाली गई है-1. जूनियर अकाउंटेंट- 92. लोअर डिविजन क्लर्क- 153. पीएस- 14. स्टेनो- 15. एमटीएस- 1इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 27 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।संचार मंत्रालय ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन लिंकयोग्यता-1. जूनियर एकाउंटेंट के पद के लिए, उम्मीदवार को नियमित आधार पर केंद्र/राज्य सरकार के विभाग/मंत्रालयों/स्वायत्त निकायों/पीएसयू में समान पदों पर होना चाहिए या 5 साल की नियमित सेवा के साथ एलडीसी या 3 साल की नियमित सेवा के साथ यूडीसी होना चाहिए।2. लोअर डिवीजन क्लर्क के पद के लिए, उम्मीदवार को केंद्र/राज्य सरकार के विभाग/स्वायत्त निकायों/सार्वजनिक उपक्रमों में समान पदों पर होना चाहिए।3. पीएस (ग्रुप बी गजेटेड) पद के लिए उम्मीदवार केंद्र/राज्य सरकार के विभागों/मंत्रालयों/स्वायत्त निकायों/सार्वजनिक उपक्रमों में समान पदों पर होना चाहिए।4. स्टेनो (ग्रुप सी) पद के लिए उम्मीदवार केंद्र/राज्य सरकार के विभागों/मंत्रालयों/स्वायत्त निकायों/सार्वजनिक उपक्रमों में समान पदों पर होना चाहिए।आयु सीमा-आवेदन करने के लिए 30 सितंबर के आधार,2024 के आधार पर उम्मीदवार की अधिकतम आयु 56 वर्ष होनी चाहिए।सैलरी-1. जूनियर अकाउंटेंट को हर महीने लेवल-5 के अनुसार 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये मिलेंगे।2. लोअर डिविजन क्लर्क पद पर कैंडिडेट को हर महीने लेवल-2 के अनुसार 19900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये मिलेंगे।3. पीएस पद पर उम्मीदवार को हर महीने लेवल-7 के अनुसार 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये मिलेंगे।4. स्टेनो पद पर उम्मीदवारों को हर महीने लेवल-4 के अनुसार 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये मिलेंगे।5. एमटीएस पद पर कैंडिडेट को हर महीने लेवल-1 के अनुसार 18000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये मिलेंगे।उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर, 2024 है यानि की आपका आवेदन 21 अक्टूबर से तक या उससे पहले नीचे दिए गए पते पर पहुंच जाना चाहिए।ऑफिस का पता- कार्यालय नियंत्रक साचार लेखा महाराष्ट्र और गोवा परिमंडल, बीएसएनल प्रशासनिक भवन, तीसरी मंजिल, सी- विंग, सांताक्रुज पश्चिम मुंबई- 400054उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें और ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan