
MH CET 3 year LLB 2024: आज रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन, जल्दी करें अप्लाई
महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेस टेस्ट सेल आज 18 जुलाई को तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडों बंद करने वाला है। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन केवल वही उम्मीदवार कर सकते हैं जिन्होंने परीक्षा कुछ पास किया था। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाना होगा। सेट सेल 20 जुलाई को उम्मीदवारों द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फॉर्म की इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीनिंग करेगा। जिसके बाद 23 जुलाई को राउंड एक प्रक्रिया में उम्मीदवारों की वर्ण के अनुसार लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 23 जुलाई से 26 जुलाई तक वर्णानुक्रम प्रश्न समाधान प्रक्रिया होगी। 29 जुलाई को राउंड एक की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। आपको बता दें कि एनआरआई, ओसीआई, पीआईओ, एफएनएस और खाड़ी देशों के उम्मीदवारों के लिए CAP रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त है। MH CET तीन वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें- 1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाना होगा।2. इसके बाद आपको होम पेज पर जाकर काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करना होगा।3. इसके बाद आपको रजिस्टर करने के लिए अपना नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जानकारी डालनी होगी।4. जिसके बाद आपको मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।5. अब आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से चेक करें और उसके बाद उसे सबमिट कर दें।6. अब आप कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए।7. भविष्य के लिए आप कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल लीजिए। MH CET तीन वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट- 1. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ2. स्कैन किए गए हस्ताक्षर/सिग्नेचर 3. कक्षा दसवीं की मार्कशीट 4. कक्षा बारहवीं की मार्कशीट 5. CBSE, ICSE और IB बोर्ड के छात्रों के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट 6. MAH- LLB 2024 CET स्कोरकार्ड 7. MH CET लॉ एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी 8. निवास प्रमाण पत्र आपको बता दें कि MH CET तीन वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग के लिए के रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये की फीस देनी होगी और एनआरआई उम्मीदवारों को 5000 रुपये की फीस देनी होगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan