MBBS Seats : बिहार में 9 नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने में लगेंगे 3 साल, देखें एमबीबीएस की कहां कितनी सीटें

MBBS Seats : बिहार में 9 नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने में लगेंगे 3 साल, देखें एमबीबीएस की कहां कितनी सीटें

बिहार में 9 नए मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई शुरू होने में अभी दो से तीन साल का समय लगेगा। समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज में अगले साल से पढ़ाई शुरू होने की संभावना है। यहां एमबीबीएस की पढ़ाई सत्र 2025-26 से शुरू कराने के लिए एनएमसी (नेशनल मेडिकल काउंसिल) को आवेदन होगा। आवेदन के साथ ही यहां प्रयोगशाला से लेकर फैकल्टी तक की व्यवस्था की जाएगी ताकि एनएमसी की टीम की जांच में मेडिकल कॉलेज सभी पैमाने पर खरा उतर सके। मान्यता के लिए कॉलेज के प्राचार्य आवेदन करेंगे।सारण मेडिकल कॉलेज में भी जल्द पढ़ाई शुरू करने की तैयारी हो रही है। बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सीवान और जमुई के मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई शुरू होने में अभी दो से तीन साल तक का समय लगेगा। नौ नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल शुरू होने पर राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ कर 20 हो जाएगी। नए प्रत्येक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 100-100 सीट बढ़ जाएंगी। नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 500-500 बेड होंगे। बता दें कि राज्य में 8 मेडिकल कॉलेज अस्पताल केंद्र सरकार की योजना के तहत शुरू होने हैं। इसमें प्रथम चरण में पूर्णिया, सारण और समस्तीपुर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल शुरू होना है।फेज दो के तहत सीतामढ़ी, मधुबनी, सीवान, बक्सर और जमुई में मेडिकल कॉलेज अस्पताल शुरू होगा। वहीं राज्य सरकार की सात निश्चय योजना से बेगूसराय, वैशाली और भोजपुर में तथा राज्य योजना से पूर्वी चंपारण, मुंगेर, सुपौल और सहरसा मेडिकल कॉलेज अस्पताल शुरू किए जाएंगे।कहां कितनी सीटेंपीएमसीएच 200, एनएमसीएच पटना 150, डीएमसीएच दरभंगा 120, जेएलएनएमसीएच भागलपुर 120, एनएमएमसीएच गया 120, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर 120, बीएमआईएमएस पावापुरी 120, जीएमसीएच बिहटा पटना 120, जेएनकेटीएमसीएच मधेपुरा 100, जीएमसी पूर्णिया 100 और आईजीआईएमएस पटना (ऑटोनोमस) 120, सेंट्रल मेडिकल कॉलेज में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज बिहटा 100 और एम्स पटना में 125 सीटे हैं।मेडिकल स्नातक की 2765 सीटें- अभी बिहार में 11 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में 1490 नामांकन हो रहे- केन्द्र सरकार के दो मेडिकल कॉलेजों में 225 सीटें हैं- आठ प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 1150 सीटें हैं

2024-09-24 08:00:57

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan