MBBS सीटें डबल होने के बाद अब यहां मेडिकल पीजी की पढ़ाई भी होगी शुरू, NEET PG जून से होगा एडमिशन

MBBS सीटें डबल होने के बाद अब यहां मेडिकल पीजी की पढ़ाई भी होगी शुरू, NEET PG जून से होगा एडमिशन

झारखंड के धनबाद मेडिकल कॉलेज के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने यहां पीजी की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दे दी है। मेडिसिन जैसे महत्वपूर्ण विभाग में पीजी के लिए छह सीटों पर नामांकन की अनुमति मिली है। तीन और विषयों में 16 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसी साल सत्र-2024-25 में यहां नामांकन शुरू हो जाएगा। बता दें कि धनबाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन वर्षों से पीजी की पढ़ाई शुरू कराने के लिए प्रयास कर रहा था। इस साल सात विषयों में कुल 33 सीटों के लिए एनएमसी को आवेदन किया गया था, जिनमें मेडिसिन की छह सीटों पर नामांकन की अनुमति मिल गई है। तीन विषय स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (पांच सीट), हड्डी रोग विभाग (चार सीट) और जनरल सर्जरी (सात सीट) के लिए दो से तीन दिनों में अनुमति मिलने की उम्मीद है। पिछले ही साल एमबीबीएस सीटें 50 से बढ़ाकर 100 की गई थीं। अब यहां पीजी की पढ़ाई शुरू होगी और विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार होंगे। जून में होने वाली नीट पीजी की परीक्षा पास होने वाले छात्रों का यहां पीजी में नामांकन होगा। डॉक्टरों के अनुसार पीजी का लाभ एमबीबीएस छात्रों के साथ मरीजों को भी मिलेगा। यहां विशेषज्ञ डॉक्टर और चिकित्सीय संसाधन में इजाफा होगा। हालांकि तीन विषय पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और एनेस्थीसिया में पीजी की अनुमति नहीं मिली। एनएमसी ने इन विषयों के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया है। पैथोलॉजी में पांच, बायोकेमिस्ट्री में दो और एनेस्थीसिया में चार सीटों पर अनुमति मांगी गई थी।पीजी की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति मिलना उपलब्धि है। इसके लिए वर्षों से प्रयास चल रहा था। नई शुरुआत से यहां न सिर्फ विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार होंगे, इसका लाभ मरीजों को मिलेगा।- डॉ ज्योति रंजन प्रसाद, प्राचार्य, एसएनएमएमसीमेडिसिन में पीजी के लिए छह सीटें मिली हैं। तीन और विषयों में अनुमति मिलने की उम्मीद है। कॉलेज के विकास और मरीजों के बेहतर इलाज की दिशा में अहम भूमिका निभानेवाला है। इसी सत्र से नामांकन होगा।- डॉ रवि भूषण, एनएमसी नोडल पदाधिकारी, एसएनएमएमसीकिस विषय में कितनी सीट पर किया गया था आवेदनविषय - सीट स्थितिमेडिसिन - 6 स्वीकृतस्त्री एवं प्रसूति रोग 5 लंबितहड्डी रोग 4 लंबितजनरल सर्जरी 7 लंबितपैथोलॉजी 5 निरस्तबायोकेमिस्ट्री 2 निरस्तएनेस्थीसिया 4 निरस्त

2024-05-23 10:54:48

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan