
MBBS, MDS एडमिशन : पीएमसीएच -आईजीआइएमएस में सबसे अधिक हुआ दाखिला, 6 सितंबर से दूसरे राउंड की काउंसलिंग
बिहार के 85 प्रतिशत एमबीबीएस व डेंटल सीटों पर पहले चरण की दाखिला प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। तीन से चार सितंबर तक फ्री एग्जिट हो सकते हैं। चार के बाद सीट छोड़ने के बाद हर्जाना देना होगा। पहले चरण में सबसे अधिक दाखिला पीएमसीएच व आईजीआईएमएस में हुआ है। अधिकतर छात्रों ने अगले राउंड के लिए स्लाइडअप किया है।द्वितीय चरण की काउंसलिंग के लिए छह से पंजीयन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस व बीवीएस एंड एएच में नामांकन के दूसरे चरण की प्रक्रिया छह सितंबर से शुरू हो जाएगी। वैसे अभ्यर्थी जो यूजीएमएसी-2024 काउंसलिंग के लिए स्क्रूटनी डिपोजिट की राशि जमा करते हुए पूर्ण रूप से आवेदन भर चुके हैं, लेकिन किसी कारणवश पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग नहीं कर पाए हैं तथा दूसरे चरण की काउंसिलिंग में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कम च्वाइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा। पहले चरण से फ्री एक्जिट के लिए तीन व चार सितंबर को लिंक उपलब्ध होगा।मेडिकल कॉलेजों में दूसरे चरण की काउंसिलिंग से नामांकन के लिए पंजीयन कम च्वाइस फिलिंग के लिए लिंक छह से आठ सितंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। 11 सितंबर को दूसरे चरण की सीटों के लिए आवंटन जारी किया जाएगा। आवंटन पत्र 11 से 14 सितंबर तक डाउनलोड होगा और नामांकन व दस्तावेज की जांच 12 से 14 सितंबर तक होगी। तीसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए पर्षद बाद में कार्यक्रम जारी करेगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan