
MBBS : इस मेडिकल कॉलेज में 100 से बढ़कर 150 सीट हो सकती हैं एमबीबीएस की सीटें, टीम ने किया सर्वे
धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज सह अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में एमबीबीएस की सीट 100 से बढ़कर 150 सीट हो सकती है। गुरुवार को एजेंसी इएंडवाई की दो सदस्य टीम अस्पताल पहुंची। यह एजेंसी स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नियुक्त की गई है। टीम ने अस्पताल को अपग्रेड व सीट बढ़ाने को लेकर सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की। अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में मैन पावर की स्थिति व इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी ली। एजेंसी प्रतिनिधि के साथ मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य ज्योति रंजन सहित अन्य चिकित्सकों ने अस्पताल का निरीक्षण किया। बता दें कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें हैं। प्रचार्या ज्योति रंजन ने कहा कि एजेंसी की टीम आयी हुई थी। निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को सौंपेगी।यूजी दाखिले के लिए कल खुलेगा पोर्टलजैक इंटर का रिजल्ट जारी होते ही बीबीएमकेयू धनबाद ने चार वर्षीय स्नातक कोर्स सत्र 2024-28 में नामांकन शुरू करने की घोषणा कर दी है। धनबाद व बोकारो के 34 डिग्री कॉलेजों में नामांकन के लिए चार मई से चांसलर पोर्टल (https//jharkhanduniversities.nic.in/home) के माध्यम से ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं। पोर्टल शनिवार को खुल जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई है। बीबीएमकेयू ने इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार को जारी की।29 को जारी होगी पहली चयन सूची29 मई को पहली चयन सूची जारी की जाएगी। 30 मई से 7 जून तक पहली चयन सूची में चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन संबंधित कॉलेजों में लिया जाएगा। बताते चलें कि सत्र 2024-28 में बीबीएमकेयू ने सीयूईटी को खत्म कर दिया है। पूर्व की तरह इंटर मार्क्स के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से नामांकन लिया जाएगा। काफी संख्या में सीटों के खाली रहने के कारण बीबीएमकेयू ने यह निर्णय लिया है।100 रुपए ऑनलाइन आवेदन शुल्कऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। बीबीएमकेयू की ओर से नामांकन के लिए तीन चयन सूची जारी की जाएगी। दूसरी चयन सूची 13 जून को जारी होगी। चयनित का नामांकन 13 से 20 जून तक होगा। तीसरी चयन सूची 25 जून को जारी की जाएगी। 25 से 29 जून तक नामांकन लिया जाएगा। विवि की ओर से यह भी जारी किया गया है कि ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें। किस-किस प्रमाणपत्र की जरूरत होगी समेत अन्य जानकारी दी गई है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan