Maharashtra Board: सबसे पहले यहां मिलेगा 10वीं-12वीं के रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

Maharashtra Board: सबसे पहले यहां मिलेगा 10वीं-12वीं के रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

Maharashtra Board 10th 12th Result 2024: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के रिजल्ट बहुत जल्द जारी करने की उम्मीद है। पहले, परिणाम 10 मई तक घोषित होने की उम्मीद थी। हालांकि, एमएसबीएसएचएसई बोर्ड के अध्यक्ष, शरद गोसावी ने हिंदुस्तान टाइम्स से पुष्टि की कि बोर्ड 10 मई को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित नहीं करेगा। हालांकि अभी तक ये नहीं बताया गया है कि रिजल्ट किस तारीख को जारी किए जाएंगे।रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद, MSBSHSE बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट- mahresult.nic.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर देगा, ताकि छात्र अपनी मार्कशीट देख सकेंगे। इसके अलावा रिजल्ट  लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट  livehindustan.com/career/results/ पर भी देखें जा सकते हैं।साल 2024 में महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा में लगभग 16 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। इसके अलावा, महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी परीक्षा में लगभग 14 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। बता दें, दोनों कक्षाओं में पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल में कम से कम 35% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। इस साल एचएससी यानी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की गई थी। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं हर दिन दो सेशन में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी।Maharshtra HSC, SSC Board Exam 2024 Results: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए रिजल्ट कर सकेंगे डाउनलोडस्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  mahresult.nic.in पर जाना होगा।स्टेप 2- अब होम पेज पर "Maharashtra SSC and HSC Result 2024" लिंक पर क्लिक करना होगा।स्टेप 3-  अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर लीजिए।स्टेप 5-  आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

2024-05-12 13:47:12

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan