
Maharashtra Board: क्या महाराष्ट्र बोर्ड जारी करेगा कक्षा 12वीं के टॉपर्स के नाम?
Maharashtra Board HSC Results 2024: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित करने के लिए तैयार है। नतीजों की घोषणा कल 21 मई, मंगलवार को दोपहर 1 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट- mahahsscboard.in या mahresult.nic.in पर रिजल्ट घोषित होने के बाद लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।बता दें, इस साल जबकि हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी।- Maharashtra Board Live Updates: यहां रोल नंबर डालकर चेक कर सकेंगे 12वीं के नतीजेमहाराष्ट्र बोर्ड की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण नौ डिविजनल बोर्ड के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार, 21 मई, 2024 को दोपहर 1.00 बजे ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे"क्या महाराष्ट्र बोर्ड जारी करेगा कक्षा 12वीं के टॉपर्स के नाम?महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से इस साल टॉपर्स की लिस्ट जारी करने की संभावना नहीं है। पिछले साल की तरह, इस साल भी उम्मीद है कि साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में हाईएस्ट स्कोर वाले छात्रों के बारे में कोई घोषणा नहीं की जाएगी।छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, mahresults.org.in पर देख सकते हैं। कक्षा 12वीं के स्कोर चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और अपनी मां का पहला नाम दर्ज करना होगा। बता दें, पिछले साल कक्षा 12वीं के नतीजे 25 मई को घोषित किए गए थे। जिसमें 93.73 प्रतिशत लड़कियां और 89.14 प्रतिशत लड़को ने सफलता हासिल की थी। वहीं स्ट्रीम वाइज बात करें तो साइंस स्ट्रीम में 96.09%, आर्ट्स स्ट्रीम में 84.05%, कॉमर्स स्ट्रीम में 90.42% और बिजनेस कोर्स के छात्रों के लिए 89.25% पास प्रतिशत दर्ज किया गया था।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan