
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में टीचिंग के पदों पर निकली भर्ती, जानें- कैसे करना है आवेदन
Maharaja Ganga Singh University Recruitment 2024: महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने फैकल्टी यानी टीचिंग के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप लंबे समय से एजुकेशन के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश किसी विश्वविद्यालय में कर रहे हैं, तो ये आपके लिए शानदार मौका है। बता दें, वर्तमान में इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 मार्च निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mgsubikaner.ac.in के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।जानें पदों के बारे मेंइस भर्ती अभियान के माध्यम से फैकल्टी के 60 पदों को भरा जाएगा। जिसमें 11 पद प्रोफेसर के लिए हैं, 22 पद एसोसिएट प्रोफेसर पदों के लिए हैं और 27 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हैं।शैक्षणिक योग्यताइन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भारतीय विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री हासिल की हो। इसी के साथ उम्मीदवार ने UGC NET क्वालिफाई किया हो। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के सलाह दी जाती है, क्योंकि हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग है।- भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां देखेंआवेदन फीसअनरिज्वर्ड/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 1500 रुपये है। बैकवर्ड क्लास (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए आवेदन फीस 1000 रुपये और SC- ST,स्पेशली डिसेब्लेड कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 500 रुपये है।कैसे करना है आवेदनआवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से भरना होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mgsubikaner.ac.in पर जा सकते हैं। आपको बता दें, एक से अधिक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अलग-अलग आवेदन फीस के साथ फॉर्म भरना होगा।आवेदन फॉर्म भरने का बाद उम्मीदवारों को फॉर्म का प्रिंटआउट लेना होगा और सेल्फ अटैच्ड सर्टिफिकेट के साथ एक लिफाफे में डालना होगा। जिसके ऊपर लिखा हो "___________ के पद के लिए आवेदन'', खाली स्था पर उस पद का नाम लिखना होगा, जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं।इस पते पर भेजना होगा लिफाफा- रजिस्ट्रार, महाराज गंगा सिंह विश्वविद्यालय, एन.एच. 11, जैसलमेर रोड, बीकानेर-334004बता दें, ये आवेदन फॉर्म का लिफाफा14-03-2023 को शाम 5 बजे तक या उससे पहले पहुंच जाना चाहिए। बता दें, 14 मार्च के बाद प्राप्त हुए फॉर्म पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan