
महानगरपालिका में क्लर्क के 1846 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
BMC Recruitment 2024: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने क्लर्कियल कैडर में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 1846 पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार बीएमसी की आधिकारिक वेबसाइट, portal.mcgm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 9 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।वेतनमान - 25,500-81,100 रुपये (पे मैट्रिक्स-एम15 + लागू भत्ते) के अनुसार प्रतिमाह सैलरी।क्या है योग्यता- मैट्रिक पास व कंप्यूटर का ज्ञान।आयु - 18 वर्ष से कम तथा 38 वर्ष से अधिक ।चयन - ऑनलाइन टेस्ट ।रिक्तियांओबीसी 452ईडब्ल्यूएस 185सामान्य 506एससी 142एसटी 150एसईबीसी 185विशेष पिछड़ा वर्ग 46घुमंतू जनजाति- बी 54घुमंतू जनजाति- सी 39घुमंतू जनजाति- डी 38वोमुक्ता केस- ए 49क्या है आरक्षण के नियममहिला: 30%पूर्व सैनिक: 15%भूकंप प्रभावित: 2%खिलाड़ी: 5%पार्ट टाइम स्नातक (शिक्षित बेरोजगार): 10%अनाथ: 1%दिव्यांग : 4%यहां देखें पूरा नोटिफिकेशन आवेदन फीस- 1000 रुपयेआरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 900 रुपये है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan