MAH MBA CAP 2024: शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, यहां देखें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

MAH MBA CAP 2024: शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, यहां देखें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

MAH MBA 2024 Eligibility criteria:  स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने एमबीए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) 2024 के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। राज्य में एमबीए और एमएमएस प्रोग्राम में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट amba2024.mahacet.org पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा, सीईटी सेल ने एमएएच एमबीए काउंसलिंग शेड्यूल 2024 की घोषणा की है। शेड्यूल के अनुसार, एमएएच एमबीएम CAP 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई है।एमएएच एमबीए सीएपी 2024 पंजीकरण प्रक्रिया में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना, डॉक्यूमेंट्स ई-वेरिफिकेशन, कॉलेज चॉइस का ऑप्शन भरना और पुष्टि करना, सीट स्वीकृति, सीट स्वीकृति फीस का भुगतान करना और संस्थानों को रिपोर्ट करना शामिल है।जानें- कौन कर सकता है आवेदन- उम्मीदवारों के पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत) के साथ अंडरग्रेजुएशन की डिग्री (कम से कम तीन वर्ष) होनी चाहिए। साथ ही एमएएच एमबीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) 2024 में सफलता हासिल की हो। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।जानें आवेदन फीस के बारे मेंमहाराष्ट्र के सामान्य श्रेणी के आवेदक, महाराष्ट्र राज्य के बाहर (ओएमएस), खाड़ी देशों में भारतीय श्रमिकों के बच्चे (सीआईडब्ल्यूजीसी), जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) और लद्दाख के प्रवासी उम्मीदवार के लिए आवेदन फीस-  1,200 रुपयेआरक्षित श्रेणियों (एसटी, एसटी, ओबीएस, ईडब्ल्यूएस वीजे या डीटीएनटी (ए), एनटी (बी), एनटी (सी), एनटी (डी), एसबीसी, एसईबीसी) के तहत आवेदक और महाराष्ट्र राज्य से संबंधित विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस - 1,000 रुपयेएनआरआई, ओसीआई, ओआईओ, एफएन उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस-  10,000 रुपयेउम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके आवेदन फीस का भुगतान कर सकते हैं।जानें- जरूरी तारीखऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट अपलोडिंग 12 जुलाई और 22 जुलाई शाम 5 बजे तक- डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और आवेदन फॉर्म की पुष्टि 13 जुलाई और 23 जुलाई तक- प्रोविजनल मेरिट लिस्ट-  25 जुलाई- शिकायतें प्रस्तुत करना-  26 जुलाई और 28 जुलाई - फाइनल मेरिट लिस्ट जारी- 30 जुलाई 

2024-07-14 12:14:54

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan