MAH CET 2024: जारी हुआ सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस काउंसलिंग शेड्यूल, यहां देखें जरूरी तारीखें

MAH CET 2024: जारी हुआ सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस काउंसलिंग शेड्यूल, यहां देखें जरूरी तारीखें

MAH CET Counselling 2024: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने एमएचटी सीईटी 2024 के माध्यम से विभिन्न प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) काउंसलिंग 2024 के शेड्यूल की घोषणा की है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट - cetcel.mahacet.org से रजिस्ट्रेशन की प्रकिया को शुरू कर सकते हैं।जिन उम्मीदवारों ने प्रोग्राम स्पेसिफिक परीक्षा पास की है, वेकाउंसलिंग प्रक्रिया के लिए योग्य हैं, हालांकि, एमबीए के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 9 जुलाई से शुरू होगी जबकि बीई और बीटेक के लिए यह 10 जुलाई से शुरू होगी।MAH CET Counselling 2024: यहां देखें पूरा शेड्यूलMCA     - 6 जुलाई5-year LLB    - 8 जुलाईBA, BSc-BEd    - 8 जुलाईBEd-MEd     - 8 जुलाईMBA, MMS- 9 जुलाईME, MTech- 9 जुलाईMArch    - 9 जुलाईBE, BTech- 10 जुलाई3-year LLB- 10 जुलाईBPharmacy, PharmD- 11 जुलाईBHMCT    - 11 जुलाईBPEd     - 11 जुलाईMPEd    - 11 जुलाईBDesign     - 12 जुलाईBEd    - 12 जुलाईMEd - 12 जुलाईMPharm     - 13 जुलाईMHMCT     - 13 जुलाईडायरेक्ट सेकंड ईयर इंजीनियरिंग (DSE)-       16 जुलाईडायरेक्ट सेकंड ईयर फार्मेसी (DSP)- 16 जुलाईहालांकि, कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने सीएपी काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरानफैसिलिटी सेंटर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इच्छुक कॉलेज 6 जुलाई तक पोर्टल fcreg2024.mahacet.org से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र  के कॉलेजों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और कृषि के विभिन्न अंडरग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आयोजित की जाती है। एमएएच सीईटी स्कोर का उपयोग महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों द्वारा छात्रों को प्रवेश देने के लिए किया जाता है। इस साल MAH CET  परीक्षा 159 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिनमें से 143 परीक्षा केंद्र महाराष्ट्र के भीतर थे और 16 परीक्षा केंद्र अन्य राज्यों के थे। 

2024-07-05 12:04:40

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan