
MAH CET 2024: BCA, BBA, BMS और BBM एडमिशन के लिए होगी अतिरिक्त परीक्षा, 49 हजार से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा
महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेस टेस्ट (MAH CET) 4 अगस्त को BBA, BCA, BMS, MBA और MCA में एडमिशन के लिए अलग से एक अतिरिक्त परीक्षा का आयोजन कराएगा। इस परीक्षा के लिए 49,217 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आपको बता दें कि इस वर्ष पहली बार BBA, BMS, BCA और BBM में एडमिशन लेने के लिए CET परीक्षा करायी गई थी।, इसलिए छात्रों को परीक्षा के लिए तैयारी करने में काफी मुश्किलें आ रही हैं। जिसके कारण छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षा इंस्टीट्यूट ने कॉमन एंट्रेस एग्जाम बोर्ड से यह अपील की थी कि इस परीक्षा को अभी नहीं कराए। छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षा इंस्टीट्यूट की इस अपील के बाद बोर्ड ने अतिरिक्त परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 29 जून से शुरू किए गए। जिसके बाद अतिरिक्त परीक्षा के लिए 49,225 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें 29,791 लड़के और 19,430 लड़कियाँ हैं एवं 4 छात्र तीसरे जेंडर से हैं। सभी छात्रों की परीक्षा 4 अगस्त को होगी। बोर्ड ने यह जानकारी दी है कि CET अतिरिक्त परीक्षा के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड एसएमएस और ई-मेल के द्वारा भेजा जाएगा। आपको बता दें कि इस वर्ष पहले भी BBA, BMS, BCA और BBM में एडमिशन लेने के लिए CET परीक्षा करायी गई थी। जिसका आयोजन 29 मई, 2024 को हुआ था। इस परीक्षा के लिए 56,248 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से केवल 48,135 छात्रों ने ही परीक्षा दी थी। जिसके बाद अब छात्रों के बीच यह चिंता है कि कितनी सीटें खाली बची हैं। अतिरिक्त परीक्षा के बाद ही इन सभी कोर्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा। आपको बताते है कि किस कोर्स में कितनी सीटें हैं- 1. BBA- 322192. BBM- 1964 3. BCA- 501414. BMS- 24409छात्रों को एडमिट कार्ड कब तक मिलेंगे, इसकी अभी तक बोर्ड के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए छात्रों को अपना ईमेल और एसएमएस रोज चेक करते रहना है व साथ ही साथ ऑफिशियल वेबसाइट भी समय- समय पर चेक करते रहना है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan