मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में स्कूल और कॉलेज हुए बंद, बारिश ने मचाया कोहराम; डिस्ट्रिक्ट में रेड अलर्ट

मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में स्कूल और कॉलेज हुए बंद, बारिश ने मचाया कोहराम; डिस्ट्रिक्ट में रेड अलर्ट

पूरे देश में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, ऐसे में बच्चों का स्कूल जाना बहुत मुश्किल हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुणे में आज के लिए सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि छात्रों को बारिश की वजह से आपदा जैसे बने हालातों से दूर रखा जाए और छात्रों को हादसों से बचाया जाए।मौसम विभाग ने पुणे डिस्ट्रिक्ट में मंगलवार, 9 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। ऐसे में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर सुहास दीवासे ने यह निर्देश दिए हैं कि पुणे जिले के सभी स्कूलों को मंगलवार, 9 जुलाई के दिन बंद रखा जाएगा। बारहवीं तक कि सभी कक्षाएं स्थगित रहेगी। लेकिन, सभी स्कूलों के प्रिंसिपल, शिक्षकों और नॉन- टीचिंग स्टाफ को ऑफिस समय में स्कूल आना होगा। उन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार स्कूल आकर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बताई गई एक्टिविटी को करना होगा। इसके अलावा बीएमसी ने भी मौसम विभाग की चेतावनी के बाद 9 जुलाई के लिए मुंबई के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिया है। इसके साथ ठाणे डिस्ट्रिक्ट काउंसिल ने भी जिले के सभी स्कूलों को आज, मंगलवार के लिए बंद रखने का निर्देश दिया है। रायगढ़ कलेक्टर ऑफिस ने भी जिले में रेड अलर्ट के कारण आज की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। नवी मुंबई की नगर निगम ने भी यह कहा है कि भारी बारिश की आशंका होने के कारण जिले के सभी स्कूलों को मंगलवार के लिए बंद रखा जाएगा। पनवेल के सभी स्कूलों और कॉलेजों को भी बंद किया गया है, साथ ही साथ रत्नागिरी और सिंधूदुर्ग के ग्रामीण इलाकों के सभी स्कूलों और कॉलेजों को भी 9 जुलाई के लिए बंद कर दिया गया है।मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के दूर-दराज के इलाकों में 12 जुलाई तक भारी बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने इन जगहों पर 12 जुलाई तक हल्के से भारी बारिश की आशंका जताई है- पालघर, ठाणे, धुले, नंदुरबार, जलगांव, नासिक, अहमदनगर, कोल्हापुर, सांगली, सोलापुर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल। 

2024-07-09 11:44:16

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan