मां से मिली IAS बनने की प्रेरणा; तीसरे प्रयास में मिली सफलता, जानिए परी बिश्नोई की प्रेरक स्टोरी

मां से मिली IAS बनने की प्रेरणा; तीसरे प्रयास में मिली सफलता, जानिए परी बिश्नोई की प्रेरक स्टोरी

कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास व्यक्ति को जीवन सफलता जरूर दिलाते हैं। अगर मन में कुछ पाने का जज्बा हो तो इंसान पहाड़ काटकर रास्ता, रेगिस्तान में पानी और नामुमकिन को भी मुमकिन कर सकता है। ऐसी ही कहानी है आईएएस परी बिश्नोई की जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 30 हासिल की थी। जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई अजमेर के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से की है। उन्होंने कक्षा दसवीं में 91 प्रतिशत अंक और कक्षा बारहवीं में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन से की है। इसके बाद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई अजमेर के एमडीएस यूनिवर्सिटी से की है, यहां से उन्होंने राजनीतिक विज्ञान में एम.ए.किया है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास करने से पहले यूजीसी NET की परीक्षा भी पास की थी। आईएएस परी बिश्नोई ने बताया कि आईएएस बनने के लिए उनको प्रेरणा उनकी माता से मिली। उन्होंने कहा कि उनकी माँ राजस्थान पुलिस में हैं। बचपन से ही उन्होंने अपनी मां को समाज के लिए काम करते और समाज में बदलाव लाते देखा है। उनकी मां जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुलझाती थीं। उन्होंने कहा कि उनकी मां बहुत सारे पुलिस थानों में पहली महिला SHO थीं। उनकी मां से उन्हें लोगों के बीच काम करने, लोगों के साथ काम करने और लोगों के लिए काम करने के लिए प्रेरणा मिली।आईएएस परी बिश्नोई की 2024 के लोकसभा चुनावों में रिटर्निग ऑफिसर के रूप में कार्यरत थीं। आईएएस परी बिश्नोई इस समय वे उत्तर- पूर्व कैडर के अंदर सिक्किम में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पद पर काम कर रही हैं। परी बिश्नोई ने हरियाणा के एमएलए भव्य बिश्नोई से शादी की है। भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के सबसे छोटे पोते और बीजेपी कार्यकर्ता कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं। आईएएस परी बिश्नोई की कहानी उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो समाज में कुछ बदलाव लाना चाहते हैं। अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो जीवन में सफलता की सीढ़ियां जरूर चढ़ते हैं।

2024-06-28 13:30:37

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan