लड़की ने बताई UPSC की खूबसूरती, असफल होने पर भी हाथ नहीं रहते खाली, मिलता है इतना कुछ

लड़की ने बताई UPSC की खूबसूरती, असफल होने पर भी हाथ नहीं रहते खाली, मिलता है इतना कुछ

IAS, IPS बनने के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से आयोजित सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (CSE) की तैयारी करना कोई आसान काम नहीं है। इस परीक्षा की तैयारी के लिए कई साल , कई दिन और कई घंटों तक पढ़ाई करनी होती है, तब जाकर कुछ ही उम्मीदवारों का नाम फाइनल लिस्ट में शामिल होता है। वहीं जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और किसी कारणवश सफल नहीं होते हैं, तब भी उनके हाथ खाली नहीं है। इस परीक्षा की खूबसूरती ये है कि, जो भी उम्मीदवार यूपीएससी की तैयारी करता है, वे चाहे सफल हो या असफल, इसकी तैयारी उम्मीदवार को ज्ञान के सागर तक पहुंच प्रदान करती है। अंतरराष्ट्रीय संबंधों से लेकर संविधान, इतिहास से लेकर विश्व भूगोल तक,  उम्मीदवार जीवन और दुनिया के किसी भी क्षेत्र के बारे में आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रख सकते हैं।अर्पिता शर्मा नाम की एक लड़की ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए शेयर करते हुए बताया  कि कैसे यूपीएससी की तैयारी ने उन्हें परिपक्व बनाया और उनकी क्षमता और बहुमुखी प्रतिभा का एहसास करने में मदद की।उन्होंने लिखा, "मैं 24 साल की थी,  जब यूपीएससी की तैयारी करने की शुरुआत की थी। एक उम्मीदवार से लेकर एक मेंटर तक और अब UPSC उम्मीदवारों के लिए एक AI मेंटर बनने तक, इस तैयारी ने मुझे ज्ञान हासिल करने में मदद की और मैं जान पाई मुझमें कितनी क्षमता है"उन्होंने आग कहा, "इस परीक्षा की तैयारी से मुझे संतुष्टि प्राप्त हुई। ज्ञान के मामले में समाज में अपना योगदान देने की संतुष्टि मिली है। इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा, "इस परीक्षा की तैयारी में आप जितनी अधिक नॉलेज शेयर करेंगे, उतना अधिक आपको फायदा होगा। मेरी सफलता इंटरव्यू के बाद के रिजल्ट में नहीं है, बल्कि इस ज्ञान के साथ मैं जो मुझे इस तैयारी के दौरान मिली है"  

2024-04-14 14:23:21

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan