Lucknow University : पीजी, पीजी प्रोफेशनल की 5000 सीटों पर आवेदन शुरू

Lucknow University : पीजी, पीजी प्रोफेशनल की 5000 सीटों पर आवेदन शुरू

लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। 73 विषयों की 5062 सीट पर एडमिशन के लिए आवेदन शुरू हुए हैं। अभ्यर्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। एलयू में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया शनिवार को आरंभ कर दी गई है। इसके तहत परास्नातक और परास्नातक प्रोफेशनल कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन की शुरूआत हो गई है। इसी तरह एमएड, बीपीएड और एमपीएड में भी आवेदन लिए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन करन की अंतिम तिथि 10 जून तय की गई है।प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थियों को एलयू या किसी भी कॉलेज में आवेदन करने से पूर्व लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर (एलयूआरएन) पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इसके लिए 100 रूपये का शुल्क देय होगा। जहां तक सीटों का सवाल है तो एमए के 35 विषयों की 2126 सीट पर कर छात्र सकेंगे आवेदन। वहीं एमबीए की कुल 640 सीट पर दाखिले लिए जाएंगे। एमएससी के 20 विषयों की कुल 867 सीट पर दाखिले लिए जाएंगे। इसी तरह से आचार्य की 20 और लाइब्रेरी साइंस की 65 सीटें हैं। कॉमर्स में एमकॉम की 360 सीट पर आवेदन लिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए एलयू की वेबसाइट देख सकते हैं।ये होगा आवेदन शुल्कप्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि परास्नातक, एलएलएम और एलएलबी के सामान्य, ओबीसी वर्ग का आवेदन शुल्क एक हजार और एसएसी- एसटी वर्ग के लिए पांच सौ रुपये होगा। पीजी मैनेजमेंट पाठ्यक्रम एमबीए, एमटीटीएम और एमएड, एमपीएड व बीपीएड पाठ्यक्रम में सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1600 और एससी- एसटी वर्ग के लिए 800 होगा। किसी तरह की समस्या आने पर अभ्यर्थी 0522-4150500 पर कॉल करें।इनमें भी ले सकेंगे दाखिले:एलएलबी तीन वर्षीय -320एलएलएम -60अस्पताल प्रशासन- 40जनसंख्या अध्ययन -40पब्लिक हेल्थ- 55पब्लिक हेल्थ (कम्युनिटी मेडिसिन)- 40समाज कार्य रेगुलर -44समाज कार्य सेल्फ -60पब्लिक हेल्थ इन न्यूट्रीशिनल साइंसेज -30एमवीए या एमएफए -75एमटीटीएम -60बीपीएड -100एमपीएड -30एमएड -30 

2024-04-07 09:21:18

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan