
LKO Univ Exams 2024: 3 पालियों में सेमेस्टर परीक्षा को मंजूरी, पास होने का एक और मौका
लखनऊ विश्वविद्यालय में सम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन पालियों में होंगी। जिन छात्रों ने छह सेमेस्टर पास कर लिए हैं और प्रथम और द्वितीय में अनुत्तीर्ण हैं, उन्हें एक और मौका दिया जाएगा। इसी तरह उत्तर पुस्तिका को 40 पेज के स्थान पर 32 पेज करने के लिए समिति गठित कर दी। यह निर्णय परीक्षा समिति की बैठक में हुए। एलयू में गुरुवार को परीक्षा समिति की बैठक हुई। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि इस सत्र से सम सेमेस्टर परीक्षाएं तीन पाली में होंगी। परीक्षा निंयत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि यह परीक्षाएं एमसीक्यू आधारित हैं। लिहाजा तीन पाली में परीक्षा कराना आसान है।बीए में नए ग्रुप घोषित,परीक्षा का समय 15 दिन कम होगालखनऊ विश्वविद्यालय में बीए पाठ्यक्रम के लिए नए ग्रुप बना दिए गए हैं। एमकॉम कॉमर्स और ऑनलाइन बीकॉम व एमकॉम पाठ्यक्रम में प्रवेश की अहर्ता तय कर दी गई है। कुलपति की अध्यक्षता में हुई प्रवेश समिति की बैठक में यह निर्णय लिए गए।कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक हुई। कुलपि प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि बीए के विषयों के ग्रुप दोबारा तय किए गए हैं। सत्र 2024-25 में विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में इन्हीं ग्रुप से विषय चयन करने की व्यवस्था होगी। ग्रुप कम करने से परीक्षाओं का समय लगभग 15 दिन कम हो जाएगा। साथ ही अभ्यर्थियों को विषय चयन में अधिक सुविधा होगी। एमकॉम कॉमर्स पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की न्यूनतम अर्हता बीकॉम और एमकॉम में 45 प्रतिशत अंक कर दी गई है। ऑनलाइन बीकॉम और एमकॉम पाठ्यक्रम में अर्हता निर्धारित की गई है। वहीं, अब एकेटीयू काउंसिलिंग से बीटेक, बीफॉर्म में दाखिले होंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan