
लखनऊ विश्वविद्यालय : कॉलेजों में पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के आवेदन शुरू
Lucknow University College Admission 2024 : लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध कई राजकीय व वित्तपोषित कॉलेजों में परास्नातक में दाखिले के लिए आवेदन की शुरूआत हो गई है। अभ्यर्थी कॉलेजों की वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि एलयू से संबद्ध किसी भी कॉलेज में प्रवेश या आवेदन के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को विवि की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसका शुल्क 100 रुपये है।दीन दयाल कॉलेज में पीजी के लिए आवेदन शुरू राजाजीपुरम स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महिला पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि परास्नातक में आवेदन की शुरूआत हो गई है। कॉलेज की वेबसाइट से आवेदन लिए जा रहे हैं। एमएससी रसायन विज्ञान में 30, एमए अंग्रेजी 50, अर्थशास्त्रत्त् 60, समाजशास्त्रत्त् 60, इतिहास 60 और गृह विज्ञान में 20 सीट पर एडमिशन लिए जाएंगे। आवेदन शुल्क 400 रुपये है।केकेवी में पहले आओ, पहले पाओ पर दाखिले चारबाग स्थित बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज (केकेवी) के प्राचार्य प्रो. संजय मिश्रा ने बताया कि पीजी में दाखिले की शुरूआत हो गई है। आवेदन प्रक्रिया जारी है। बीते वर्ष स्नातक पास करने वाले अभ्यर्थी सीधे आकर दाखिला ले सकते हैं। एमएससी प्राणिशास्त्रत्त्, भौतिकशास्त्रत्त्, रसायन शास्त्रत्त्, गणित व भू-गर्भ विज्ञान की 30-30 सीटों पर प्रवेश हो रहे हैं।सुभाष कॉलेज में एमए की 220 सीटों पर आवेदनसुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला पीजी कॉलेज की प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने बताया कि पीजी में आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत हो गई है। एमए प्राचीन भारतीय इतिहास, अर्शशास्त्रत्त्, गृह विज्ञान व समाजशास्त्रत्त्, एमएससी प्राणिशास्त्रत्त् कार्यक्रम है।यहां आवेदन जारी:● श्री जय नारायण मिश्र पीजी● कालीचरण पीजी● खुन खुन जी गर्ल्स पीजी● करामत हुसैन● क्रिश्चियन कॉलेज● महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज● नवयुग कन्या महाविद्यालय● नारी शिक्षा निकेतन● शिया पीजी कॉलेज● विद्यांत हिन्दू डिग्री कॉलेज
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan