लोकसभा चुनाव के कारण SWAYAM जनवरी 2024 परीक्षा स्थगित, देखें नई तारीखें

लोकसभा चुनाव के कारण SWAYAM जनवरी 2024 परीक्षा स्थगित, देखें नई तारीखें

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ने 25 मई को  आयोजित होने वाली स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) जनवरी 2024 सेमेस्टर परीक्षा को स्थगित कर दिया है। जिसके बाद परीक्षाएं अब 18, 19, 26 और 27 मई को आयोजित की जाएंगी।बता दें, जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे जनवरी 2024 सेमेस्टर के लिए आवेदन फॉर्म 18 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइट  Exams.nta.ac.in पर जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के  बाद करेक्शन विंडो 20 अप्रैल को खुलेगी और 22 अप्रैल को बंद हो जाएगी। वहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख कुछ समय बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।आपको बता दें, SWAYAM जनवरी सेमेस्टर परीक्षाओं  का आयोजन 180 मिनट यानी  तीन घंटे के लिए किया जाएगा। ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। लैंग्वेंज कोर्स के प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्न इंग्लिश भाषा में पूछे जाएंगे। इसी के साथ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी आती है, तो उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011-4075 9000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को swayam@nta.ac.in ईमेल कर लिख सकते हैं।आपको बता दें, लोकसभा चुनाव के कारण सिर्फ SWAYAM जनवरी ही नहीं, बल्कि भारत में होने वाली कई प्रतियोगी परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया है। क्योंकि इन परीक्षाओं की तारीखें चुनाव के शेड्यूल से मेल खा रही थी। इन परीक्षा में यूपीएससी, ICAI CA परीक्षा का नाम शामिल है।बता दें, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (CSE) की प्रीलिम्स और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन जहां पहले 26 मई को किया जाना था, वहीं अब ये परीक्षाएं 16 जून को आयोजित की जाएंगी।वहीं इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी परीक्षाओं के लिए भी कल यानी 19 मार्च को नया शेड्यूल जारी किया था।   ICAI CA फाइनल और इंटर मई की परीक्षाओं की तारीखों में कुछ बदलाव किए हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, इंटरमीडिएट कोर्स परीक्षा ग्रुप I की परीक्षा 3, 5 और 9 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी।  ग्रुप II की परीक्षा 11, 15 और 17 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी। ग्रुप I की फाइनल परीक्षा  2, 4 और 8, 2024 मई में आयोजित की जाएगी और ग्रुप II की फाइनल परीक्षा 10, 14 और 16 मई, 2024 को आयोजित होगी। वहीं इंटरनेशनल टैक्सेशन- असेसमेंट टेस्ट (INTT-AT) का आयोजन  14 और 16 मई 2024 को किया जाएगा।  

2024-03-20 14:53:45

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan