लोग पिता से कहते थे, 'झुग्गी में रहते हो, चाय बेचकर अपनी बेटी को शिक्षा नहीं दे पाओगे', अब बेटी बन गई CA

लोग पिता से कहते थे, 'झुग्गी में रहते हो, चाय बेचकर अपनी बेटी को शिक्षा नहीं दे पाओगे', अब बेटी बन गई CA

अगर कोई व्यक्ति गरीब है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो असफल ही रहेगा। गरीब व्यक्ति के पास भले ही पैसों की कमी होती है, लेकिन हौसले बुलंद होते हैं, जिनके दम पर वे सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हैं। आज हम आपको जो कहानी बताने जा रहे हैं, वो देश को लाखों बच्चों और उनके माता- पिता को प्रेरित करेगी।बता दें, कुछ समय पहले इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया  (ICAI) ने CA फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। जिसमें कई छात्रों ने इस परीक्षा को पास किया। उनमें से एक छात्रा अमिता प्रजापति हैं, जिन्होंने 10 साल की मेहनत के बाद इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। बता दें,  अमिता एक चाय बेचने वाली की बेटी है। जाहिर है कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते उनका ये सफर आसान नहीं रहा होगा, लेकिन उनके माता- पिता ने बेटी की पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ी और आज बेटी के सभी सपने पूरे हो गए हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।एक चाय बेचने वाले की बेटी के चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा पास करने के बाद उसकी खुशी के आंसुओं को कैद करने वाला एक वीडियो पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है, कि सालों की कड़ी मेहनत एक न एक दिन रंग लाती है।लिंक्डइन पोस्ट में, अमिता ने अपने संघर्षों और अपने पिता के अटूट समर्थन के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, "पापा  मैं CA बन गई। CA बनने में 10 साल लग गए। हर दिन, अपनी आंखों में सपने लेकर, मैं खुद से पूछती थी कि क्या यह सिर्फ एक सपना था या क्या यह कभी सच होगा। आज, 11 जुलाई, 2024 को ये सपना हकीकत में बदल गया है। अब यकीन हो रहा है, हां, सपने होते हैं"अमिता ने झुग्गी-झोपड़ी में अपने पालन-पोषण की कड़वी सच्चाई और अपने पिता द्वारा झेले गए सामाजिक दबावों के बारे में भी लिखा, " लोग मेरे पिता से कहते थे कि तुम चाय बेचकर अपनी बेटी को इतनी शिक्षा नहीं दे सकते। पैसे बचाएं और इसके बजाय एक घर बनाएं। कब तक आप बड़ी हो चुकी बेटियों के साथ सड़कों पर रहते रहेंगे? वैसे भी, एक दिन बेटी ससुराल चली जाएगी। बता दें, आज भी लोगों को ऐसा लगता है कि बेटियों की शिक्षा पर जरूरत से ज्यादा खर्च नहीं करना चाहिए, क्योंकि उनकी शादी होने के बाद वो दूसरे घर चली जाती है और आज भी ऐसा कहा जाता है, लड़कियां को दूसरों की अमानत होती है। इसलिए सही समय पर शादी कर देनी चाहिए।अमिता ने आगे लिखा, "लोग मेरे पिता से कहते थे कि आपके पास कुछ भी नहीं बचेगा, लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि हां, मैं एक झुग्गी बस्ती में रहती हूं, लेकिन अब मुझे कोई शर्म नहीं है''उन्होंने अपने पोस्ट के अंत में अपने माता-पिता के बारे में लिखा, "मैं आज जो कुछ भी हूं, अपने पापा और मम्मी की वजह से हूं, जिन्होंने मुझ पर इतना विश्वास किया और कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं उन्हें छोड़ दूंगी, बल्कि यह सोचा कि मैं अपनी बेटियों को पढ़ाऊंगी"

2024-07-21 13:34:23

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan