
LEST JNV Class 11 Admission 2024: नवोदय विद्यालय लैटरल एंट्री चयन परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, देखिए डायरेक्ट लिंक
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने नवोदय विद्यालय कक्षा 11 में लैटरल एंट्री चयन परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जेएनवी एलएएसटी 2024 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।लैटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट के लिए कक्षा 11 में खाली सीटों में दाखिला दिाया जाना है। इस दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी 2024 को किया जाएगा। कक्षा 11 में दाखिले के लिए चयन परीक्षा ढाई घंटे की होगी। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में पांच भाग होंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे जिसके लिए कुल 100 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा में प्रश्नपत्र दो भाषाओं अंग्रेजी और हिन्दी में होगा।Direct link to download JNV Class 11 LEST 2024 admit cardजेएनवी कक्षा 11 एलईएसटी 2024 एडमिट कार्ड : नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी यहां दिए आसान स्टेप्स में अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।- एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।- होम पेज पर दिख रहे लिंक JNV Class 11 LEST 2024 admit card पर क्लिक करें।- अपनी लॉगइन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ की सूचनाएं भरें और सब्मिट करें।- अब आपके प्रवेश पत्र मोबाइल या कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।- अपना एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।- आवेदन की हार्ड कॉपी भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट कराके रख लें।एनवीएस लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा के नतीजे जून 2024 में में घोषित होने की संभावना है। अभ्यर्थी अप्लीकेशन पोर्टल से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एनवीएस एलएएसटी 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनवीएस की वेबसाइट भी देख सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan