Labour Day Wishes : आज 1 मई मजदूर दिवस पर दोस्तों को भेजें ये स्पेशल मैसेज, फोटो, SMS व Quotes

Labour Day Wishes : आज 1 मई मजदूर दिवस पर दोस्तों को भेजें ये स्पेशल मैसेज, फोटो, SMS व Quotes

Labour Day Wishes in Hindi, Quotes, SMS : आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस ( Happy International Labour Day 2024) है। आज राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले सभी मजदूरों को सलाम करने का दिन है। हर साल 1 मई का दिन भारत समेत दुनिया के कई देशों में मजदूर दिवस या मई दिवस के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर के मजदूरों और श्रमिक वर्ग के लोगों को समर्पित है। देश के विकास में ऐसा कोई निर्माण नही है, जिसमें मजदूर वर्ग के परिश्रम का योगदान ना हो। राष्ट्र की प्रगति और उन्नति में इनकी भागीदारी के बिना असंभव है। मजदूर दिवस का मकसद मजदूरों के सम्मान के अलावा उनकी एकता को मजबूत बनाना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरुक करना भी है। मजदूर दिवस पर सभी कामकाजी लोगों को आपस में बधाई और शुभकामनाएं भी शेयर करनी चाहिए। यहां हम आपके लिए अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के ये खास फोटो मैसेज (International Labour Day Messages Wishes , SMS , Photos) लाए हैं। आप अपने दोस्तों को ये शुभकामनाएं दे सकते हैं। हम मेहनतकश जग वालों से जब अपना हिस्‍सा मांगेंगे,इक खेत नहीं, इक देश नहीं, हम सारी दुनिया मांगेंगे- फैज मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!किसी को क्‍या बताएं कि कितने मजबूर हैं हम,बस इतना समझ लीजिए कि मजदूर हैं हम !!मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!श्रम करो, शर्म नहीं।मजदूर बनो मजबूर नहीं।मजबूत बनो कमजोर नहीं।वास्तव में जो श्रमशील है वही प्रगतिशील है।।मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!अमीरी में अकसर अमीर अपने सुकून को खोता है,मजदूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता है।मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!उनकी गैरमौजूदगी में मंजिल हमेशा दूर है,जो आपके ख्वाबों को पूरा करता है वो मजदूर हैमजदूर दिवस की शुभकामनाएं!मेहनत उसकी लाठी हैमजबूती उसकी काठी हैविकास की वो नींव हैउसका जीवन सीख है।मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!अमीरी में अक्सर अमीर अपने सुकून को खोता है,मजदूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता है !!मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!उनकी गैरमौजूदगी में मंजिल हमेशा दूर हैजो आपके ख्वाबों को पूरा करता है वो मजदूर हैमजदूर दिवस की शुभकामनाएं!मैं मजदूर हूं मजबूर नहींयह कहने में मुझे शर्म नहींअपने पसीने की खाता हूंमैं मिटटी को सोना बनाता हूंमजदूर दिवस की शुभकामनाएं!जो हर बाधा को करता है दूर,उसका नाम है मजदूर !!!मजदूर दिवस की शुभकामनाएंअगर इस जहां में मजदूर का न नामों-निशां होता,फिर न होता हवा महल और न ही ताज महल होता !!!मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!मजदूर अपना कर्म करता जरूर हैंइसलिए देश को उस पर गुरूर हैं- मजदूर दिवस की शुभकामनायें 

2024-05-01 07:19:09

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan