KVS Vacancy : केंद्रीय विद्यालय में निकली TGT, PGT, PRT समेत कई पदों पर भर्ती, 29 जून को सीधा इंटरव्यू

KVS Vacancy : केंद्रीय विद्यालय में निकली TGT, PGT, PRT समेत कई पदों पर भर्ती, 29 जून को सीधा इंटरव्यू

अगर आप टीचर बनना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि आपके लिए केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक पद की भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार डायरेक्ट वॉक- इन इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं। उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए केंद्रीय विद्यालय, बोकारो थर्मल में 10 बजे से पहले पहुंचना होगा।किन विषयों के लिए भर्ती निकली है-केंद्रीय विद्यालय में विभिन्न विषयों के पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों की आवश्यकता है, जिनमें पीजीटी (कैमिस्ट्री), पीजीटी (गणित), टीजीटी (इकोनोमिक्स), टीजीटी (इंग्लिश), टीजीटी (गणित), PRT (पीआरटी), ECCE (ईसीसीई), स्पोर्ट्स कोच, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, आर्ट कोच, डांस कोच पद शामिल हैं। उम्मीदवार की योग्यता- पीजीटी टीचर बनने के लिए उम्मीदवार के किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से विषय में वे अप्लाई करना चाहते हैं, उसमें पोस्ट- ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। उनके द्वारा पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए। उनके पास बीएड या उसके बराबर किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए। उन्हें हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाएं आनी चाहिए।टीजीटी टीचर बनने के लिए उम्मीदवार के पास जिस विषय में वे अप्लाई करना चाहते हैं, उसमें ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। उनके द्वारा पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए। या फिर उनके पास चार वर्षीय एनसीआरटी द्वारा कोर्स में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए। उम्मीदवार को हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाएं आनी चाहिए। पीआरटी पद के लिए उम्मीदवार के पास सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या दसवीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए। जिसमें उनके कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके साथ ही उनके पास संगीत में या उसके बराबर, किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए। अगर आप इन पदों से किसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको केंद्रीय विद्यालय, बोकारो थर्मल जाना होगा। इंटरव्यू की आखिरी तारीख 29 जून है। ज्यादा जानकारी के लिए आप kvbokarothermal.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।

2024-06-27 19:46:01

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan