
KVS Admission: प्राइवेट नौकरी करने वाले के बच्चों के लिए बदला एडमिशन का नियम, यहां जानें
KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) अकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए केवीएस क्लास 1 की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू कर दी है। जो माता-पिता भारत में केंद्रीय विद्यालय संगठन में अपने बच्चों एडमिशन कराना चाहते हैं, वे केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।वहीं आपको बता दें, पहले प्राइमरी से हायर सेकंडरी तक के हर क्लास में 40 छात्रों को एडमिशन दिया जाता था, लेकिन अब सिर्फ 32 सीटों पर ही एडमिशन स्वीकार किए जाएंगे। यानी हर क्लास के लिए 8 सीटों को कम कर दिया गया है। सीटों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं।वहीं जिन बच्चों के माता- पिता सरकारी नौकरी न करके प्राइवेट नौकरी करते हुए, उनके लिए भी एडमिशन के नियम में बदलाव किए गए हैं। बता दें, ये बदलाव ट्रांसफर पॉलिसी से संबंधित है। ट्रांसफर पॉलिसी में आए बदलाव के अनुसार छात्रों को स्टेट ट्रांसफर की सुविधा नहीं दी जाएगी। यानी जिन बच्चों के माता- पिता प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं, यदि उनका ट्रांसफर किसी दूसरे स्टेट में हो जाता है, ऐसी स्थिति में उनके बच्चों को स्टेट के स्कूल में ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। ये बदलाव प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले माता- पिता के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि काफी बड़ी संख्या में लोग प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं।KVS Admission 2024-25- Direct Link केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए क्लास 1 से 12 तक के लिए एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। क्लास 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जारी रहेंगे। इसके अलावा, 11वीं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा के दस दिन बाद शुरू कर दी जाएगी।जिन माता- पिता के बच्चे इस साल केवीएस में क्लास 1 में एडमिशन लेने वाले हैं, उन्हें बता दें, 31 मार्च, 2024 तक बच्चों की न्यूनतम उम्र 6 वर्ष होनी चाहिए। इसका मतलब ये है कि बच्चे का जन्म की तारीख एक अप्रैल 2018 या उससे पहले की होनी चाहिए।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan