
KVS Admission : केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 व बालवाटिका में दाखिले के लिए आवेदन कल से, जानें गाइडलाइंस
KVS Admissions 2024-25 Guidelines: केंद्रीय विद्यालय कक्षा एक में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कल 1 अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है। कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2024 को न्यूनतम छह साल होनी चाहिए। यानी बच्चे का जन्म एक अप्रैल 2018 या उससे पहले का होना चाहिए। वहीं दूसरी कक्षा और ऊपर की क्लासेज के लिए भी एक अप्रैल से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे, लेकिन ये 10 अप्रैल तक ही चलेंगे। सीटें खाली होने पर ही कक्षा एक के अलावा अन्य कक्षाओं में दाखिले हो सकेंगे। वहीं बाल वाटिका एक, दो और तीन के लिए पहली अप्रैल से ऑफलाइन यानी स्कूलों में पंजीकरण होंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन केवीएस की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर ही कराए जा सकेंगे। जबकि ऑफलाइन पंजीकरण भी किए जाएंगे।केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए आयु सीमा- कक्षा एक में दाखिले के लिए बच्चे की आयु कम से कम 6 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च 2024 से की जाएगी। - 1 अप्रैल को जन्मे बच्चों को भी पात्र माना जाएगा। बच्चे की आयु 8 साल से कम होनी चाहिए। - केवी नए एडमिशन में एससी वर्ग के लिए 15 फीसदी, एसटी के लिए 7.5 फीसदी और ओबीसी के लिए 27 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी। अहम तिथियांकक्षा 1 के लिए रजिस्ट्रेशन - 1 अप्रैल सुबह 10 बजे से। कक्षा एक के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 15 अप्रैल शाम 5 बजे से। रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की पहली चयनित और वेटलिस्टेड लिस्ट - 19 अप्रैल 2024दूसरी लिस्ट - 29 अप्रैल 2024 तीसरी लिस्ट - 8 मई 2024अगर पर्याप्त आवेदन प्राप्त न हुए हों तो (ऑफलाइन) शिक्षा के अधिकार के तहत एवं एससी, एसटी , ओबीसी के दाखिले के लिए दूसरी अधिसूचना (कक्षा 1 ) - 7 मई 2024। रजिस्ट्रेशन 8 मई से 15 मई तक होंगे। एडमिशन लिस्ट 22 मई से 27 मई के जारी होगी। दूसरी कक्षा व अन्य कक्षाओं का पंजीकरण (ऑफलाइन मोड) (कक्षा 11वीं को छोड़कर) , कक्षा विशेष में सीटें खाली होनें पर - 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024। दूसरी कक्षा तथा आगे की कक्षाओं के लिए सूची जारी करना - 15 अप्रैल 2024 कक्षा व आगे की कक्षाओं में प्रवेश - 16 अप्रैल से 29 अप्रैल 2024कक्षा 11वीं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि - 29 जून 2024 KVS Balvatik : केंद्रीय विद्यालय बालवाटिकादेश के कई केंद्रीय विद्यालयों में बाल वाटिका के लिए भी दाखिले होंगे। जानें कितनी होनी चाहिए आयु- बाल वाटिका - 1 के लिए - बच्चे ने 3 साल की आयु पूरी कर ली हो लेकिन 4 साल से कम आयु हो।बाल वाटिका - 2 के लिए - बच्चे ने 4 साल की आयु पूरी कर ली हो लेकिन 5 साल से कम आयु हो।बाल वाटिका - 3 के लिए - बच्चे ने 5 साल की आयु पूरी कर ली हो लेकिन 6 साल से कम आयु हो।(उपरोक्त तीनों कैटेगरी में आयु की गणना 31 मार्च 2024 से की जाएगी।)एडमिशन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी- बच्चे का ऑरिजनल डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट। वेरिफिकेशन के बाद यह माता-पिता को लौटा दिया जाएगा।- एससी, एसटी, ओबीसी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)- निवास प्रमाण पत्र- बच्चे के माता/पिता का सर्विस सर्टिफिकेट जिसमें पिछले सात सालों के ट्रांसफरों की संख्या। इस पर ऑफिस हेड की स्टैम्प व साइन होना जरूरी होगा।- बच्चे के दो फोटो ।केवी दूसरी क्लास के लिए एडमिशन अगर किसी केंद्रीय विद्यालय में दूसरी क्लास में सीटें खाली हैं तो वहां दूसरी कक्षा में एडमिशन 1 अप्रैल 2024 से शुरू होंगे। इसकी अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2024 है। यह प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। आवेदन संबंधित स्कूल में प्रिंसिपल ऑफिस में देने होंगे। नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करेंकैसे करें आवेदन जो माता-पिता अपने बच्चों का कक्षा 1 में एडमिशन कराना चाहते हैं, उन्हें वेबसाइट kvsagathan.nic.in और kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर अपना आवदेन सब्मिट करना होगाओ। केवी के देश में कुल 1,254 स्कूल हैं। आवेदन के दौरान बच्चे का नाम, पेरेंट्स का नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर व अन्य डिटेल्स ध्यान से भरनी होंगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan