
KVS Admission: फर्स्ट क्लास में एडमिशन के लिए कितनी होनी चाहिए उम्र, जानें- पूरी जानकारी
Kendriya Vidyalaya Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय संगठन, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारत के केंद्रीय सरकारी स्कूलों का एक ग्रुप है, जो अपने शिक्षा के स्तर को लेकर प्रसिद्ध है। वहीं जिन माता- पिता को अपने बच्चे का दाखिला इस साल कक्षा पहली में करवाना है, वह जान लें, केंद्रीय विद्यालय कक्षा पहली में एडमिशन के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?आपको बता दें, केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 1 में दाखिला लेने के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 6 साल होनी चाहिए। इससे कम उम्र के छात्रों के लिए एडमिशन फॉर्म अस्वीकार कर दिए जाएंगे। हालांकि, 1 अप्रैल तक 6 साल के होने वाले छात्रों के फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। गौरतलब है कि कक्षा 9वीं और 11वीं में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए कोई न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा नहीं है।मार्च के महीने की शुरुआत हो चुकी है, वहीं कुछ समय बाद केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन का प्रोसेस शुरू हो जाएगा। माता- पिता एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर भी जा सकते हैं। वहीं अगर रिपोर्ट्स की माने तो केवीएस में 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए एनरोलमेंट प्रोसेस 27 मार्च, 2024 से शुरू हो सकता है और 17 अप्रैल को समाप्त होने की संभावना है। इसी के साथ बता दें, केंद्रीय विद्यालय में नॉन रेजिडेंट इंडियंस ((NRI) के आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करने के इच्छुक माता-पिता को आयु मानदंडों का पालन करना होगा और एडमिशन प्रक्रिया के संबंध में किसी भी घोषणा के लिए आधिकारिक वेबसाइट से अपडेट रहना होगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan