KVS Admission 2024:  कक्षा 1 में दाखिले के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, माता- पिता रखें ध्यान

KVS Admission 2024: कक्षा 1 में दाखिले के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, माता- पिता रखें ध्यान

KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 1 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। KVS कक्षा 1 के लिए आवेदन फॉर्म 1 अप्रैल, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in और kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जारी किए जाएंगे। जो माता- पिता इस साल अपने बच्चे का दाखिला कक्षा 1 में करवाना चाहते हैं, वे जान लें दाखिले के दौरान किन- किन डॉक्यमेंट्स की जरूरत होगी और बच्चे की कितनी उम्र होनी चाहिए। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।कक्षा 1 में दाखिले के लिए ये होनी चाहिए बच्चे की उम्र सीमाकक्षा 1 में प्रवेश के लिए  बच्चे की न्यूनतम आयु 6 वर्ष होगी।  इससे कम उम्र के छात्रों के लिए एडमिशन  फॉर्म अस्वीकार कर दिए जाएंगे। बच्चे की उम्र सीमा की गणना 31 मार्च 2024 से की जाएगी। पहली कक्षा में दाखिले लेने वाला बच्चे की आयु 8 साल से कम होनी चाहिए। वहीं 1 अप्रैल को जन्म लेने वाले बच्चों को भी कक्षा 1 में दाखिले के लिए एलिजिबल माना जाता जाएगा। वहीं उम्र सीमा संबंधित क विस्तृत सूचना बुलेटिन जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। केवीएस कक्षा 1 के आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट  kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर उपलब्ध होंगे। माता-पिता या अभिभावकों को समय सीमा समाप्त होने से पहले आवेदन फॉर्म जमा करना होगा।शुरू किया गया है टेस्टिंग पोर्टलKVS ने पूरे भारत में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए एक टेस्टिंग पोर्टल लॉन्च किया है। जो माता-पिता अपने बच्चों का कक्षा 1 के लिए एनरोलमेंट  कराना चाहते हैं, वे ऑनलाइन पोर्टल kvsadmission.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में भारत में कुल 1,254 स्कूल मौजूद हैं। केवीएस ने यह भी बताया कि kvsonlineadmission.kvs.gov.in एक टेस्टिंग पोर्टल है यानी ये रजिस्ट्रेशन पोर्टल नहीं। अगर कोई माता- पिता यहां से अपने बच्चे के दाखिले के लिए आवेदन करते हैं तो वह आवेदन वैलिड नहीं माना जाएगा।आइए हम उन डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट के बारे में जानते हैं, जिनकी जरूरत एडमिशन प्रोसेस के दौरान होगी।-  बर्थ सर्टिफिकेट और प्रूफ ऑफ डेट ऑफ बर्थ- बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो- रेजिडेंस प्रूफ- SC/ST/OBC सर्टिफिकेट- EWS/BPL सर्टिफिकेट- जिन माता - पिता की इकलौती संतान लड़की है, तो उन्हें सिंगल गर्ल चाइल्ड (SGC) एफिडेविट दिखाना होगा।- किसी बच्चे के माता-पिता और दादा-दादी के रिश्ते का प्रूफ दिखाने के लिए सर्टिफिकेट- माता- पिता का वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडीनोट- डॉक्यूमेंट्स संबंधित अधिक जानकारी विस्तृत सूचना बुलेटिन में जारी की जाएगी। माता- पिता रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने से पहले अच्छे से सूचना बुलेटिन को जरूर चेक करें, ताकि एडमिशन के दौरान किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।  

2024-03-08 20:58:17

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan