खुशखबरी ! नीट-जेईई की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति, कर सकेंगे निशुल्क कोचिंग

खुशखबरी ! नीट-जेईई की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति, कर सकेंगे निशुल्क कोचिंग

NEET-JEE Free Coaching : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक बड़ा फैसला किया है। बिहार बोर्ड की देखरेख में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रत्येक माह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति देगी। दो साल तक छात्र-छात्राओं को कुल 24 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस निशुल्क कोचिंग में पढ़ने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च तक बढ़ा दी गई है। इसका फायदा वैसे विद्यार्थी उठा सकते हैं जो अबतक आवेदन करने से वंचित रहे गए है। मेडिकल व इंजीनियरिंग की मुफ्त तैयारी कराने के लिए योग्य छात्र-छात्राओं का चयन प्रवेश परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है। इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी के इच्छुक छात्र-छात्राएं 10 मार्च तक coaching.biharboardonline.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। प्रवेश परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं को प्रमंडल मुख्यालयों में बनाये गये शिक्षण केंद्रों पर मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करायी जायेगी जो मुफ्त होगी।चयन मेधा सूची के आधार पर होगाप्रत्येक प्रमंडल मुख्यालय में छात्रों और छात्राओं के लिए सौ-सौ सीटें रखी गई हैं। चयन मेधा सूची पर होगा। हर प्रमंडल मुख्यालय में 50 छात्र व 50 छात्राओं को नीट यूजी तथा 50 छात्र व 50 छात्राओं को जेईई की तैयारी करायी जाएगी। चयनित छात्रों को इन निशुल्क गैर आवासीय शिक्षण कार्यक्रम में नामांकन का अवसर मिलेगा। यह बिहार बोर्ड के माध्यम से इंटर विज्ञान में अध्ययन के लिए प्रवेश के लिए लिखित घोषणा-सह-सहमति पत्र समर्पित करेंगे।अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए भी अवसरबिहार बोर्ड ने सीबीएसई व आईसीएसई के छात्र-छात्राओं के लिए भी अपना दरवाजा खोल दिया है। इस फैसलें से बिहार बोर्ड के साथ ही सीबीएसई व आईसीएसई के मेधावी छात्रों के लिए बेहतर मौका मिल गया है। इससे बिहार के छात्र-छात्राओं एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिल गया है। 

2024-03-03 15:33:01

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan