Kerala DHSE Plus One Results 2024: जारी हुए नतीजे, जानें- कैसे करना है चेक

Kerala DHSE Plus One Results 2024: जारी हुए नतीजे, जानें- कैसे करना है चेक

Kerala DHSE Plus One Results 2024: उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) ने केरल बोर्ड प्लस वन (+1) के नतीजे जारी कर दिए हैं।  जिन छात्रों ने डीएचएसई केरल कक्षा 11वीं परीक्षा 2024 दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट  keralaresults.nic.in से रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।  यहां रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। बता दें, DHSE के साथ - साथ वोकेशन हायर सेकंडरी एजुकेशन (VHSE) के प्रथम वर्ष के नतीजे भी जारी किए गए हैं।Kerala DHSE Plus One Results 2024: Direct Linkइस साल डीएचएसई केरल कक्षा 11वीं की परीक्षाएं इस वर्ष 1 मार्च से 26 मार्च तक ऑफलाइन में दो शिफ्ट में आयोजित की गईं थी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट  2 बजे से शाम 4.45 बजे तक आयोजित की गई थी।बता दें, छात्र अभी जो मार्कशीट ऑनलाइन देखेंगे , वो प्रोविजनल मार्कशीट होगी। ओरिजनल मार्कशीट उम्मीदवारों को कुछ समय बाद अपने संबंधित स्कूलों से लेनी होगी। मार्कशीट में छात्रों की व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ विभिन्न विषयों में प्राप्त अंक और कुल अंक शामिल होंगे।Kerala DHSE Plus One result 2024: इन  स्टेप्स करते हुए चेक करें रिजल्ट- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाएं।- होमपेज पर "DHSE FIRST YEAR RESULTS - 2024" लिंक पर क्लिक करें।-  अपना लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें।- केरल डीएचएसई प्लस वन का रिजल्ट 2024 आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर लीजिए। आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।बता दें,8 मई को डीएचएसई ने SSLC नतीजे जारी किए थे।  जिसमें कुल 4,25,563 छात्रों ने परीक्षा पास की थी। जिसमें कुल 99.69 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की थी।  दूसरी ओर, प्लस टू कक्षा 12वीं के नतीजे 9 मई को घोषित किए गए थे। जिसमें कुल पास प्रतिशत 78.69% दर्ज किया गया था। इस साल कुल पास प्रतिशत में 4.26%  की कमी आई जबकि पिछले साल पास प्रतिशत 82.95% दर्ज किया गया था।

2024-05-28 18:46:43

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan