
क्यूएस रैंकिंग के टॉप 100 में आईआईटी दिल्ली के आठ विभाग
World University QS Ranking : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विभाग को 45वीं रैंक के साथ दुनिया के शीर्ष 50 संस्थानों में शामिल किया गया है। संस्थान के आठ विभाग को दुनिया के शीर्ष 100 विभागों में स्थान मिला है। हाल ही में घोषित हुए क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग की विषयवार रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली के सिविल और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में विश्व रैंक 39, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में विश्व रैंक 50, विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में विश्व रैंक 55, कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रणाली में विश्व रैंक 63 तथा रासायनिक इंजीनियरिंग में विश्व रैंक 86 दी गई है। भौतिक विज्ञान में विश्व रैंक 89, बिजनेस और प्रबंधन अध्ययन में वैश्विक रैंक 91 और पर्यावरण विज्ञान में विश्व रैंक 100 मिली है।संस्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में आईआईटी दिल्ली देश में शीर्ष स्थान पर है और मैकेनिकल इंजीनियरिंग और रासायनिक इंजीनियरिंग में दूसरा स्थान रखता है। आईआईटी दिल्ली के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वसंत मत्सगार का कहना है कि संस्थान सिविल इंजीनियरिंग में शीर्ष स्थान पर है, क्योंकि आज विभाग न केवल मानव संसाधनों के विकास में बल्कि भविष्य की तकनीकों को नया रूप देने में भी अग्रणी है। विभाग की गतिविधियां राष्ट्र के विकास में सार्थक रूप से योगदान करती हैं।विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जयदेव का कहना है कि कई वर्षों से संस्थान लगातार विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में शीर्ष स्थान पर रहा है प्रमुख क्षेत्रों में शोध, अनुंसधान के अलावा पूर्व छात्रों के सहयोग से यह सफलता प्राप्त की है।आईआईटी कानपुर की रैंकिंग में सुधार:आईआईटी कानपुर ने विषयवार जारी क्यूएस रैंकिंग में काफी सुधार किया है। डेटा साइंस व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में देश के स्तर पर दूसरा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 36 वां स्थान मिला है। आईआईटी कानपुर ने 2024 में 93वीं वैश्विक क्यूएस रैंक हासिल करते हुए भारत में इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलजी में अपना 5वां स्थान बरकरार रखा है। कंप्यूटर साइंस में 96 से 84वें स्थान पर पहुंच कर, राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में यह 96वें स्थान पर रहा और भारत में 5वां स्थान प्राप्त किया।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan