क्या JNU पीएचडी के लिए खुद एंट्रेंस एग्जाम कराएगा? क्या वापस आएगी JNU की पुरानी एंट्रेंस प्रकिया?

क्या JNU पीएचडी के लिए खुद एंट्रेंस एग्जाम कराएगा? क्या वापस आएगी JNU की पुरानी एंट्रेंस प्रकिया?

देश में इस समय जहां देखो वहां पेपर लीक हो रहे हैं, कहीं पेपर रद्द हो रहे हैं तो कहीं परीक्षा पोस्टपोन हो रही है। ऐसे में उन तमाम यूनिवर्सिटी की चिंता बढ़ गयी है, जिनमें इन एंट्रेंस परीक्षा के जरिए एडमिशन होता था। देश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जेएनयू ने यह सोच रही है कि वे यूनिवर्सिटी में पीएचडी में एडमिशन के लिए खुद ही एंट्रेंस परीक्षा कराएं। यूजीसी NET परीक्षा के पोस्टपोन होने के बाद यूनिवर्सिटी को ऐसा सोचना पड़ रहा है। यूजीसी NET परीक्षा पर उसकी पारदर्शिता पर सवाल उठने के कारण, उसे पोस्टपोन कर दिया गया था।जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन (JNUTA) ने जानकारी देते हुए कहा कि जेएनयू खुद की एंट्रेंस परीक्षा कराने पर विचार कर रहा है। यह भी जानकारी दी गई कि जेएनयू की वाइस चांसलर शांतिश्री डी. पंडित ने 3 जुलाई को हुई एक मीटिंग में पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करने की जेएनयू के पुराने सिस्टम को दोबारा से शुरू करने की संभावना को खोलने के लिए विचार करने को कहा है। JNUTA ने कहा कि यूजीसी NET परीक्षा कैंसिल होने के बाद इसको एक पॉजिटिव प्रतिक्रिया के रूप में देखना चाहिए। यूनिवर्सिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह कहा है कि इन सभी सम्भावनाओं पर विचार किया जा रहा है और काम भी चल रहा है।आपको बता दें कि बहुत सालों से जेएनयू में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा एनटीए करा रहा था। इस वर्ष जेएनयू ने अपने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी प्रोग्राम में एडमिशन लेने की प्रक्रिया में बदलाव करने का निर्णय लिया था। इस वर्ष की शुरुआत में ही जेएनयू ने कहा था कि वे नई एजुकेशन पॉलिसी के साथ चलते हुए, NET परीक्षा के स्कोर के आधार पर एडमिशन देगा। लेकिन 19 जून को होने वाली यूजीसी NET की परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया। ऐसे में अब जेएनयू अपनी पुरानी एंट्रेंस परीक्षा प्रक्रिया को वापस लाने पर विचार कर रहे हैं। जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन यूजीसी NET कैंसिल होने के बाद इस निर्णय को एक पॉजिटिव प्रतिक्रिया के रूप में देख रहे हैं। 

2024-07-11 17:55:07

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan