
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की संस्था में LDC, डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत कई पदों पर भर्ती
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाले स्वायत्त संस्थान सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र में अकाउंट्स क्लर्क, एलडीसी, कॉपी एडिटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, वीडियो एडिटर, अकाउंट्स ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। कुल 22 वैकेंसी निकाली गई हैं। रिक्त पद ग्रुप बी और सी के हैं। इच्छकु उम्मीदवार ccrtindia.gov.in पर जाकर 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।रिक्त पद व योग्यताअकाउंट्स ऑफिसर - 04अधिकतम आयु सीमा - 35 वर्ष।योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री। एवं सरकारी कार्यालय / पीएसयू / स्वायत्त निकाय / सांविधिक निकाय में नकद खाता और बजट कार्य में 03 वर्ष का अनुभव। प्रशासनिक अधिकारी- 1अधिकतम आयु सीमा - 35 वर्ष।योग्यता - i. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री। सरकारी कार्यालय/पीएसयू/स्वायत्त/सांविधिक निकाय में लेखा, प्रशासन, स्थापना कार्य में दो वर्ष का अनुभव।कॉपी एडिटर (1- अंग्रेजी, 1- हिंदी)अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष।योग्यता i. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से हिंदी/अंग्रेजी में स्नातकोत्तर।ii. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से पत्रकारिता/संपादन में डिप्लोमा।iii. पत्रिकाओं और पुस्तकों के संपादन में दो वर्ष का अनुभव।याi. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से हिंदी/अंग्रेजी में स्नातक।ii. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से पत्रकारिता में डिप्लोमा।iii. सरकारी विभागों या प्रतिष्ठित प्रकाशन फर्मों में पत्रिकाओं और पुस्तकों के संपादन में चार वर्ष का अनुभव। वीडियो एडिटर- 1अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष।योग्यता i. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से फिल्म एडिटिंग में डिग्री।ii. किसी भी प्रतिष्ठित स्टूडियो/संस्थान में फिल्म/वीडियो एडिटिंग के क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव।डॉक्यूमेंटेशन सहायक- 1अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष।योग्यता i. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री।ii. किसी प्रतिष्ठित संगठन में डॉक्यूमेंटेशन में एक वर्ष का अनुभव। क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर एवं कोर्डिनेटर - 02अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष।योग्यता i.किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री।ii. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से क्राफ्ट में डिप्लोमा।हिंदी ट्रांसलेटर - 01 अकाउंट्स क्लर्क - 02अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष।योग्यता - 12वीं पास।ii. कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति डाटा एंट्री ऑपरेटरयोग्यता - 12वीं पास।ii. कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीडपूरा नोटिफिकेशन यहां देखें
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan